Move to Jagran APP

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए समस्तीपुर क्या होगी व्यवस्था?

BSEB Board 10th/Matric Exam 2022 समस्तीपुर में 70 केंद्रों पर होगी परीक्षा। इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में 34 रोसड़ा में 15 दलसिंहसराय में 12 व पटोरी में 9 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने की चल रही है तैयारी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:48 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:05 AM (IST)
बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए समस्तीपुर क्या होगी व्यवस्था?
BSEB Matric Exam 2022: परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने की चल रही है तैयारी। प्रतीकात्मक फोटो

समस्तीपुर, जासं। मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग के साथ परीक्षार्थी भी जुट गए हैं क्योंकि फरवरी में ही वार्षिक परीक्षा होनी है। उसका काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। परीक्षार्थियों के पास सिर्फ जनवरी का ही समय है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए तैयारी भी कर दी गयी है। विभाग को परीक्षा केन्द्रों से संबंधित रिपोर्ट भेज दिया गया है। जिले में 70 केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा संचालित होगी। इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में 34, रोसड़ा में 15, दलसिंहसराय में 12 व पटोरी में 9 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

loksabha election banner

समस्तीपुर अनुमंडल में इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

समस्तीपुर अनुमंडल में 34 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। इसमें समस्तीपुर कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज, महिला कॉलेज, बीआरबी काॅलेज, ला कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर दुधपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, अल्फा मध्य विद्यालय बी एलौथ, संत कबीर डिग्री कॉलेज, संत कबीर इंटर कॉलेज, गोखुल कर्पूरी खुलेश्वरी कॉलेज कर्पूरीग्राम, प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, मध्य विद्यालय कर्पूरीग्राम, सरयुग कॉलेज माेहनपुर, जगदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय आधारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंभुपट्टी, डा. एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर, उच्च विद्यालय ताजपुर, संत जैवियर्स पब्लिक स्कूल शंभुपट्टी, आदर्श विद्या निकेतन दुधपुरा, मध्य विद्यालय बहादुरपुर, तिरहुत एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, मोडल इंटर स्कल, अम्बेडकर आवासीय स्कूल हरपुर एलौथ, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी परिसर, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी इंटर स्कूल, उच्च विद्यालय धर्मपुर, एमएसकेजी कॉलेज शामिल है।

रोसड़ा अनुमंडल में 15 केन्द्रों पर होगी परीक्षा 

रामेश्वर लक्ष्मी महतो बीएड कॉलेज रोसड़ा, यूआर कॉलेज रोसड़ा, रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा, अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय रोसड़ा, एसकेआरएमएनएम कॉलेज रोसड़ा, हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय रोसड़ा, इंटर बीबीएन उच्च विद्यालय रोसड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर फुलवरिया रोसड़ा, आरपीपीएम कॉलेज रोसड़ा, होली मिशन उच्च विद्यालय रोसड़ा, एमसी डोनाल्ड मध्य विद्यालय रोसड़ा, सन साइन स्कूल धरहा रोसड़ा, प्रभात तारा अंग्रेजी स्कूल रोसड़ा, ललित मध्य विद्यालय थतिया, एसके कॉलेज थतिया रोसड़ा,

दलसिंहसराय अनुमंडल में 12 केन्द्रों पर होगी परीक्षा 

बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, छत्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, संत जोसफ दक्षिण व उत्तर दलसिंहसराय, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, धनपत प्रिया मध्य विद्यालय दलसिंहसराय, लोटस वैली स्कूल, सक्सेश मिशन स्कूल, कुशुमवती कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय टीर्चस ट्रेनिंग कॉलेज रामपुर जलालपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय पगड़ा।

पटोरी अनुमंडल में 9 केन्द्रों पर होगी परीक्षा 

एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी, जीबी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी, इवरग्रीन एकेडमी, आरती जगदीश महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत पटोरी, मध्य विद्यालय बहादुरपुर पटोर, कन्या मध्य विद्यालय चकसलेम पटोरी, जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी बाजार। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.