Move to Jagran APP

बिहार इंटरमीडिए परीक्षा 2022: मुजफ्फरपुर के 65 केंद्रों पर चल रही तैयारी

Bihar Intermediate Exam 2022 38 केंद्रों पर छात्राएं व 27 केंद्रों पर छात्र होंगे शामिल। 56416 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल। एक फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी। होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 10:30 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 10:30 AM (IST)
बिहार इंटरमीडिए परीक्षा 2022: मुजफ्फरपुर के 65 केंद्रों पर चल रही तैयारी
Bihar Intermediate Exam 2022: जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति।

मुजफ्फरपुर, जासं। Bihar Intermediate Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि कुल 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। इनमें से 38 केंद्रों पर छात्राएं व 27 केंद्रों पर छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56416 है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं केंद्राधीक्षकों को भी परीक्षा में पूरी चौकसी बरतने को कहा गया है।

loksabha election banner

चार केंद्र होंगे आदर्श

आरबीबीएम कालेज, एशियन पब्लिक स्कूल, आरके केडिया गल्र्स स्कूल व प्रभात तारा सीबीएसई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों को गुब्बारे से सजाया जाएगा। वहीं परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

1682 अधिक विद्यार्थी देंगे इंटर की परीक्षा

वर्ष 2021 में जिले में 54734 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी। छात्राओं के लिए 40 वहीं छात्रों के लिए 22 केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2022 में परीक्षार्थियों की संख्या में 1682 कई वृद्धि हुई है। ऐसे में तीन केंद्र भी बढ़ाए गए हैं। इसबार 38 केंद्रों पर छात्राएं व 27 केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे।

छात्राओं के लिए केंद्र

केंद्र का नाम संख्या

1. एमडीडीएम कालेज, 1800

2. आरबीबीएम कालेज, 1104

3. बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल,1304

4. विद्या विहार हाई स्कूल, 515

5. प्रभात तारा स्कूल (सीबीएसई), 1673

6. एमएसकेबी गल्र्स हाई स्कूल, 698

7. एमएसकेबी कालेज, 852

8. आरके केडिया गल्र्स हाई स्कूल, 840

9. चैपमैन गल्र्स हाई स्कूल, 1331

10. उर्दू गल्र्स हाई स्कूल चंदवारा, 425

11. राधा देवी गल्र्स हाई स्कूल, 583

12. सराय सैयद अली गल्र्स हाई स्कूल, 303

13. एमएस रोहुआ, मुशहरी, 564

14. हाई स्कूल कांटी, 528

15. डीएवी कांटी, 802

16. आरसीएनडी कालेज कांटी, 510

17. प्रभात तारा गल्र्स हाई स्कूल, 1054

18.आरएलएसवाई इंटर कालेज, 487

19. एमबीबीएल इंटर कालेज, 447

20. तिरहुत एकेडमी, 562

21. गवर्नमेंट जिला स्कूल, ब्रह्मपुरा, 353

22.जैतपुर पब्लिक स्कूल, 744

23. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, 999

24. एशियन पब्लिक स्कूल, 581

25. डीएन हाई स्कूल, 889

26. वाणिज्य इंटर कालेज गोलरोड, 577

27. हाई स्कूल भगवानपुर, 432

28. एलपी शाही कालेज पताही, 882

29. डा.आरएमएलएस कालेज, 687

30. नीतीश्वर कालेज, 691

31. मारवाड़ी हाई स्कूल, 860

32. एमपीएस साइंस कालेज, 641

33. मुखर्जी सेमिनरी, 902

34. एलएनटी कालेज, 601

35. संत जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 1108

36. रामेश्वर कालेज, 606

37. डा. जे मिश्रा कालेज, 452

38. डीएवी मालीघाट, 620

छात्रों के लिए केंद्र

1. एलएस कालेज, 2220

2. आरडीएस कालेज, 1866

3. डीएवी बखरी, 1895

4. होली मिशन स्कूल, 1895

5. क्राइस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल, 958

6. गांधी जानकी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 870

7. बीबी कॉलेजिएट, 1149

8. आरएलएसवाई डिग्री कालेज, 762

9. नवराष्ट्र हाई स्कूल पताही, 729

10. सनसाइन प्रेप पब्लिक स्कूल, 1429

11. कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन तुर्की, 611

12. महेश प्रसाद ङ्क्षसह डिग्री कालेज, 729

13. श्यामनन्दन सहाय कालेज, 1470

14. भोला ङ्क्षसह हाई स्कूल पुरुषोत्तमपुर, 1020

15. डीएवी खबरा, 944

16. इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल बोचहां, 1167

17. आरकेपीएन हाई स्कूल बोचहां, 842

18. नीतीश्वर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, 621

19. आबेदा हाई स्कूल, 894

20. हरि ङ्क्षसह हाई स्कूल छपरा कांटी, 712

21.गवर्नमेंट हाई स्कूल तुर्की, 715

22. सीके हाई स्कूल कमतौल, 493

23. बीएनएसएसएन इंटर कालेज, 927

24. टीचर एजुकेशन कालेज, 834

25. टीचर एजुकेशन कालेज चंदवारा, 361

26. एमआरएस हाई स्कूल मनियारी, 966

27. आरके नथुनी भगत हाई स्कूल बैरिया, 330  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.