Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: विधानसभा चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहनेवाले 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ प्राथमिकी

Bihar Election 2020 द्वितीय चरण के चुनाव में दंडाधिकारी के रूप में बरूराज मीनापुर साहेबगंज व पारू विधानसभा क्षेत्र में तैनात थे सभी। इन सभी को दो नवंबर को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज बेला के अंतर्गत बियाडा ग्राउंड में गश्ती दल के रूप में योगदान देना था।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 07:33 AM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:33 AM (IST)
Bihar Election 2020: विधानसभा चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहनेवाले 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ प्राथमिकी
पहले भी इस तरह क लापरवाही करने पर हो चुकी कार्रवाई।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Election 2020: चुनाव में अनुपस्थित रहने पर 23 मजिस्ट्रेटों के विरुद्ध नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन सभी को दो नवंबर को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज बेला के अंतर्गत बियाडा ग्राउंड में गश्ती दल के रूप में योगदान देना था। सभी द्वितीय चरण के चुनाव में दंडाधिकारी के रूप में बरूराज, मीनापुर, साहेबगंज व पारू विधानसभा क्षेत्र में तैनात थे, लेकिन इन अधिकारियों ने योगदान नहीं दिया। संपर्क किए जाने के बाद भी इन लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इन सभी के खिलाफ कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला स्थापना उप समाहर्ता नीलम कुमारी ने नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लापरवाही बरतने के आरोप में सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 

loksabha election banner

इन पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

राजन कुमार सहायक व्याख्याता श्याम नंदन सहाय कॉलेज, गौरीशंकर सिंह व्याख्याता एसपीभी इंटर कॉलेज अखाड़ाघाट,रविंद्र कुमार सिंह सहायक व्याख्याता श्यामनंदन सहाय कॉलेज, हरेंद्र सिंह व्याख्याता एसपीभी इंटर कॉलेज अखाड़ाघाट, सुरेश प्रसाद सिंह तिरहुत कृषि कॉलेज, मुरौल,शाह आलम जूनियर अकाउंट ऑफिसर बीएसएनएल पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। नरेश कुमार सहायक व्याख्याता डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, जयप्रकाश पांडेय सहायक प्राध्यापक श्यामनंदन सहाय कॉलेज, डॉ सच्चिदानंद ओझा रीडर रायबहादुर टुनकी साह कॉलेज, अली अहमद अंसारी व्याख्याता एसपीभी इंटर कॉलेज अखाड़ाघाट, रामनरेश सिंह सहायक प्राध्यापक महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, बाबूलाल राम जूनियर इंजीनियर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम मुजफ्फरपुर पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ललन बैठा सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सुरेंद्र राम स्नातक शिक्षक झपहा मध्य विद्यालय, सोमेश्वर शर्मा सहायक व्याख्याता आरबीबीएम कॉलेज, अजीत कुमार व्याख्याता पोखरैरा मशहुल हक सहायक व्याख्याता श्याम नंदन सहाय कॉलेज, शैलेंद्र कुमार सहायक व्याख्याता आरडीएस कॉलेज, हरिनारायण पांडे व्याख्याता बिहार विश्वविद्यालय, बैजनाथ महतो विशेष उपनिदेशक पशु विकास परियोजना,ललन कुमार सहायक प्राध्यापक नीतीश्वर कॉलेज, फारुख जफर जूनियर इंजीनियर बीएसएनल पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.