Move to Jagran APP

Bihar Crime: इस शातिर ने गुजरात के अहमदाबाद से गायब कर दी एक करोड़ की घड़ी

Bihar Crime पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना अंतर्गत वृता चौक के पास इम्तेयाज आलम के घर में पुलि‍स छापेमारी के दौरान 20 लाख की घडिय़ां बरामद की हैं। 14 जनवरी की रात अहमदाबाद के नौरंग थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान का शटर काट बदमाशों ने घडिय़ों की चोरी की थी।

By Ajit kumarEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 07:46 AM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 07:46 AM (IST)
Bihar Crime: इस शातिर ने गुजरात के अहमदाबाद से गायब कर दी एक करोड़ की घड़ी
स्थानीय पुलिस इम्तेयाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रतीकात्‍मक फोटो - सौजन्‍य : यूट़यूब

पूर्वी चंपारण, जासं। ज‍िले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के वृता चौक के पास इम्तेयाज आलम के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लाख की घडिय़ां बरामद की हैं। इस दौरान शटरकटवा गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि अहमदाबाद के नौरंग थाना क्षेत्र स्थित एक घड़ी दुकान का शटर काट कर एक करोड़ रुपये मूल्य की घड़ी चोरी कर ली गई थी। मामले में व्यवसायी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के बाद फुटेज के आधार पर शटरकटवा गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर पुलिस निरीक्षक डीएस वाडर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची। टीम ने एसपी से मिलकर घोड़ासहन पुलिस के साथ छापेमारी कर चोरी की घड़ी बरामद की। छापेमारी टीम में घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार मिश्रा, तकनीकी सेल के मनीष कुमार व एसटीएफ के रौशन कुमार शमिल थे। बता दें कि बीते 14 जनवरी की रात अहमदाबाद के नौरंग थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान का शटर काट बदमाशों ने घडिय़ों की चोरी की थी। अहमदाबाद की पुलिस गिरफ्तार रोहित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई। वहीं स्थानीय पुलिस इम्तेयाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

loksabha election banner

मुजफ्फरपुर में बिजली चोरी के आरोप में तीन पर प्राथमिकी

ढोली सबडिवीजऩ के कनीय अभियंता अनुज कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर जुर्माना लगाते हुए सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि बीते दिनों मुरौल प्रखंड के मोहम्मदपुर मोहन गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ छापेमारी की गई तो मोहन पासवान टोका फंसाकर चोरी से बिजली जलाते पाए गए। इनपर 12199 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पहले 9520 रुपये बकाया जमा नहीं करने पर बिजली काट दी गई थी। कुल मिलाकर 21720 बकाया है। मोहम्मदपुर शिवराम गांव में छापामारी की गयी तो मदन सिंह को टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पाया गया। इनपर 12199 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इधर, मोहम्मदपुर बादल गांव में छापेमारी की गई तो रविशंकर झा को टोका फंसाकर बिजली जलाते पाया गया। इनपर 12199 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  

यह भी पढें: मुजफ्फरपुर से 'बेबी डॉल में सोने दी' फेम कनिका कपूर के ल‍िए बुरी खबर, होगी आरोपों की जांच

यह भी पढें: मुजफ्फरपुर में एईएस से जंग में शामिल होंगे ग्रामीण चिकित्सक, यह है तैयारी

यह भी पढें: Madhubani: इस लापरवाही को क्‍या नाम दूं, गर्भवती को टेटनस के बदले लगा दी एंटीरेबीज वैक्सीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.