Move to Jagran APP

Bihar Chunav: चुनाव कार्य में उपस्थित नहीं रहने वाले तीन पदाधिकारियों व 83 कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी

Bihar Chunav कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी व जिला स्थापना उप समाहर्ता ने दूसरे चरण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 83 मतदान कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है। इसके पूर्व भी विस चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित 24 कर्मियों पर प्राथमिकी हो चुकी है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 08:47 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 08:47 AM (IST)
Bihar Chunav: चुनाव कार्य में उपस्थित नहीं रहने वाले तीन पदाधिकारियों व 83 कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी
विधान परिषद से निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण से अनुपस्थित 13 कर्मियों पर प्राथमिकी हो चुकी है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर उदासीनता व प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने वाले तीन पदाधिकारियों व 83 कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी व जिला स्थापना उप समाहर्ता ने दूसरे चरण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 83 मतदान कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है। व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी व सेल्स टैक्स के सहायक आयुक्त रंजीत कुमार ने तीन स्टैटिक निगरानी दल दंडाधिकारी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सहायक प्रोफेसर जीगेश यादव, लेक्चरर अनिल कुमार व बिंदेश्वर प्रसाद शामिल हैं। इन तीनों ने योगदान नहीं दिया व स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिया। बता दें कि इसके पूर्व भी विस चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित 24 कर्मियों एवं विधान परिषद से निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण से अनुपस्थित 13 कर्मियों पर प्राथमिकी हो चुकी है। 

loksabha election banner

चुनाव में प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले ये हैं कर्मचारी

शिक्षक मुकेश सहनी, मो. जमालुद्दीन अंसारी, पंचायत शिक्षक उमेश कुमार, बालेंद्र भूषण, प्रखंड शिक्षक विनोद कुमार, शिक्षक अब्दुल हकीम, प्रधानाध्यापक अरमान अहमद, कुक बुनेल राय, प्रखंड शिक्षक राम सुयश यादव, पंचायत शिक्षक गरीबनाथ चौधरी, कृषि समन्वयक अमित सौरभ, शिक्षक अरूण कुमार, शाखा प्रबंधक बीओबी विजय कुमार, प्रधान हवलदार रामाशंकर दूबे, डाक सहायक शशिभूषण तिवारी, एमटीएस भोला साह, डाक सहायक हमराज आलम, कार्यालय परिचारी मनोज कुमार राय, टयूबवेल खलासी केशरी नंदन द्विवेदी, कार्यालय परिचारी अशर्फी मंडल, लिपिक शैलेंद्र कुमार कर्ण, राजीव कुमार झा, स्वीपर राज कुमार राम, कार्यालय परिचारी जर्नादन, स्वीपर रौशन राम, लिपिक अशोक कुमार, कार्यालय परिचारी वेद प्रकाश शर्मा, कृषि समन्वयक उमानंदन शर्मा, संजय कुमार, पंप मैकेनिक राजेंद्र ठाकुर, कुली केरवेन मसीह, कार्यालय परिचारी महेंद्र भगत, राज किशोर प्रसाद, पंचायत शिक्षक विक्रम कुमार, सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा, सहायक शिक्षक नागेंद्र राम, योगेंद्र पासवान, शिक्षक मुकेश कुमार, लिपिक अवधेश कुमार ङ्क्षसह, शशि रंजन कुमार, कृषि समन्वयक बैजू कुमार, प्रवीण कुमार, सहायक अरविंद कुमार, एसडब्ल्यूओबी पंकज कुमार, सब स्टाफ आमोद कुमार, कार्यालय परिचारी जयलाल राउत, कैशियर बबलू कुमार, कार्यालय परिचारी विजय कुमार, आइएसएस मो. सेराजुद्दीन, लिपिक किशोर कुणाल, स्वीपर गणेश राम, जितेंद्र कुमार मिश्रा, श्रीकांत राम, प्रधान हवलदार सुधांशु प्रसाद यादव, हेल्पर पंकज कुमार, डाक सहायक रंजन कुमार, एमटीएस विनय कुमार, डाक सहायक गौरव कुमार, एमटीएस नागेश्वर राम, सहायक जैधम मेहदी, कार्यालय परिचारी मनोज कुमार सिन्हा, हरिशंकर महतो, आशा देवी, नवीन मिश्रा, सहायक चंद्रशेखर पासवान, कार्यालय परिचारी संतोष कुमार, अरङ्क्षवद कुमार, मजदूर भीमदास, कार्यालय परिचारी अनिल कुमार, नथुनी राम, राजस्व कर्मचारी मो. अयूब, लिपिक विजय कुमार दत्ता, आशुलिपिक विनोद कुमार, पीआरएस शत्रुध्न कुमार, तारकेश्वरनाथ शुक्ला, लिपिक ललन कुमार, कुली लडडु राम, मनोज राम, मो. जलाल, कार्यालय परिचारी इंद्रदेव मंडल, सत्य प्रकाश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.