Move to Jagran APP

Bihar Assembly By Election 2021: कुशेश्वरस्थान में बोले लालू- सुन लो नीतीश, अब हम बदला लेंगे

Bihar Kusheshwar Asthan By Election 2021 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कुशेश्‍वरस्‍थान में जनसभा को संबोधति क‍िया। छह साल बाद पहुंचे लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। कहा कि अब वे बेईमानी का ह‍िसाब करेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 01:43 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 04:03 PM (IST)
Bihar Assembly By Election 2021: कुशेश्वरस्थान में बोले लालू- सुन लो नीतीश, अब हम बदला लेंगे
लोगों में राजद सुप्रीमो की यात्रा को लेकर उत्साह द‍िखा। फोटो- जागरण

दरभंगा, जासं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने करीब छह साल के बाद कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार किया। विधानसभा के झझरा उच्च विद्यालय में बुधवार को चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर सीधा हमला किया। कहा कि नीतीश कुमार सुन लो, पूरे बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बना दिया था। हर जाति-धर्म के लोगों ने वोट किया था। हमको तो इ लोग जेल में भिजवा दिया था कि लालू यादव निकले नहीं और हम बाजी मार लें। लेकिन हमारे तेजस्वी यादव ने घूम-घूमकर आपको जगाया। पर सरकार ने हमारे जीते प्रत्याशियों को हराया। आठ एमएलए का घोटाला मार दिया। 15 को केवल 10 वोट से हरवा दिया। हम इसका बदला लेंगे। जो बेईमानी किया, उसका हिसाब करेंगे। उसे सीधा करेंगे।

loksabha election banner

लालू के साथ मंच पर उनके छोटे पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पार्टी के अन्य वरीय नेता मौजूद रहे। तेजस्वी ने सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा। लालू की सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हालांकि, पुलिस की पुख्ता व्यवस्था के कारण भीड़ नियंत्रित रही। 

विधानसभा उप चुनाव में कुशेश्वरस्थान (अजा)सीट पर लड़ाई दिलचस्प है। भकचोन्हर विवाद के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन से लोगों में उत्सुकता चरम पर थी। वे यह जानना चाह रहे थे कि लालू किस पर निशाना साधेंगे और उनका अंदाज क्या हाेगा? सभा से पहले जिस तरह से उन्होंने सीएम नीतीश को टारगेट किया था, उससे यही अपेक्षा थी कि नीतीश ही निशाने पर होंगे। ऐसा ही हुआ।

चुनाव परिणाम में दिखेगा महंगाई का असर

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में दिखेगा महंगाई का असर। लोग इस चुनाव में महंगाई के खिलाफ अपना मत करेंगे। उक्त बातें राजद के महासचिव मृत्युंजय कुमार झा ने जनसंपर्क अभियान दौरान कही। उन्होंने कहा कि विकास की गाथा गाने वाले नीतीश कुमार महंगाई पर क्यों खामोश हैं, उनसे जनता जवाब मांग रही है। जवाब देने की जगह नीतीश कुमार मोदी के गोद में बैठकर खेल रहे हैं। जनता बदहाल है। उसे कोई देखने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार, अफसरशाही, शराब तस्करी के करण बिहार निचले स्थान पर चला गया है। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.