Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर के डीएम को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का पुरस्कार

मतदान और मतदाता सूची संशोधन में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि अब किसी भी चुनाव में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। चुनावी हिंसा बीते दौर की बात है। आज चुनाव के तरीके बदल गए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 09:55 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:55 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के डीएम को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का पुरस्कार
दो डीएम, चार ईआरओ और 10 बीएलओ को किया गया सम्मानित। फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर/पटना, जाटी। बेस्ट इलक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड -2021 के तहत डीएम प्रणव कुमार ने मतदाता दिवस पर मंगलवार को राज्य के सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) का पुरस्कार ग्रहण किया। उनके अलावा कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला को भी यह पुरस्कार मिला। राज्य के चार ईआरओ और 10 बीएलओ भी पुरस्कृत किए गए। 

loksabha election banner

पटना के दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदान और मतदाता सूची संशोधन में बेहतर कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि अब किसी भी चुनाव में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है । चुनावी हिंसा बीते दौर की बात है। आज चुनाव के तरीके बदल गए हैं ।

कार्यक्रम में सुबहानी ने बचपन की यादें बांटी। कहा, जब वे छोटे थे तो चुनाव की प्रक्रिया देखना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि चुनाव में बहुत ङ्क्षहसा होती है। आज ङ्क्षहसा पुरानी बात हो गई। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में चुनाव में अपरोक्ष रूप से धन बल का प्रयोग बढ़ गया है। इसे रोकना हमारी प्राथमिकता है ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव में आइटी का महत्व बढ़ा है। कोरोना काल में तो पूरा काम ही इलेक्ट्रानिक पद्धति से किया गया। कार्र्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग का संदेश भी सुनाया गया। कार्यक्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन्हें किया गया पुरस्कृत 

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला। इनके साथ ही चार ईआरओ को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें रक्सौल की एसडीओ आरती, नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार, रोहतास के डीडीसी शेखर आनंद और जमुई एडीएम भारती राज शामिल हैं। इनके अलावा 10 बीएलओ को भी पुरस्कृत किया गया। गायघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-201 आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरपुर के बीएलओ भी पुरस्कृत हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.