Move to Jagran APP

मधुबनी जिले में 33 हजार लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जान‍िए क‍िसको म‍िलेगा लाभ

Madhubani news पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की होगी सुविधा आयुष्मान कार्ड के लिए मजदूरों का श्रम विभाग से निबंधित होना जरूरी बिहार राज्य निर्माण व कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 16 Dec 2021 11:28 AM (IST)Updated: Thu, 16 Dec 2021 11:28 AM (IST)
मधुबनी जिले में 33 हजार लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जान‍िए क‍िसको म‍िलेगा लाभ
मधुबनी ज‍िले में आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहा हेल्‍थ कार्ड। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मधुबनी, जासं। जिले के 33 हजार से अधिक श्रम विभाग से निबंधित श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बन जाने से उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के मजदूर व कामगारों को भी शामिल किया गया है। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर इस योजना के तहत अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। निबंधित मजदूरों को प्रत्येक पांच वर्ष में पांच लाख रुपये तक की देश के चयनित सरकारी, निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया आयुष्मान भारत के जिला कार्यालय या टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सुविधा संबंधी जानकारी लिया जा सकता है।

loksabha election banner

जिला में निबंधित मजदूरों की संख्या 33 हजार से अधिक :

जिले में निबंधित मजदूरों की संख्या 33 हजार 124 है। जिसमें मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में 368, झंझारपुर नगर में 32, जयनगर नगर में 105, घोहरडीहा नगर में 68, अंधराठाढी नगर में 291, बाबूबरही में 641, बासोपट्टी में 1396, बेनीपट्टी में 2670, बिस्फी में 1173, घोघरडीहा (ग्रामीण) में 1096, हरलाखी में 3507, जयनगर में 1371, झंझारपुर ग्रामीण क्षेत्र 1202, कलुआही में 911, खजौली में 993, खुटौना में 1826, लदनिया में 609, लखनौर में 1016, लौकही में 1290 मधेपुर में 3172, मधवापुर में 2385, पंडौल में 1635, फुलपरास में 701, रहिका में 2009, राजनगर में 2091 श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने जिले में संचालित प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थानों से आयुष्मान योजना से जुड़ने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में जिले के मधुबनी मेडिकल कॉलेज, क्रिब्स हॉस्पिटल, हरसन हॉस्पिटल, मां उग्रतारा नेत्रालय, आस्था सर्जिकल अस्पताल सूचीबद्ध है। सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग 

वर्तमान में जिले में कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं होने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में है। लोग लगातार बाहर से आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमित लोगों के आने की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एंटीजन जांच की व्यवस्था बहाल की गई है। जिले के रामपट्टी स्थित आरटीपीसीआर लैब का संचालन शुरू होने से जिले में अब बेहतर तरीके से कोरोना जांच हो सकेगी। सैंपल जांच के लिए मधुबनी मेडिकल काॅलेज या पटना नहीं भेजना पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.