मुजफ्फरपुर,जेएनएन। हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 55 किलो सोना लूट की घटना के बाद रविवार को एसएसपी जयंत कांत ने थानाध्यक्षों की बैठक बुलाई। बैठक में बैंक, फाइनेंस कंपनी व सभी वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई। कहा कि बैंकों में अलार्म होना अनिवार्य है। यह दुरुस्त होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड से दूसरा काम नहीं लिया जाना चाहिए। अगर ऐसा पाया गया तो बैंक प्रबंधन इसके जिम्मेवार होंगे।
थानाध्यक्षों के साथ एसएसपी ने पूर्व की लूट की घटनाओं की समीक्षा कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। वित्तीय संस्थानों को गश्ती के दौरान प्रत्येक दिन निरीक्षण करने को कहा गया है। थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने कहा कि वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा की चूक किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों को बैंकिंग अवधि में गश्त में स्वयं रहने का निर्देश दिया गया। प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाने को भी कहा गया है। इसके अलावा क्यूआरटी को विशेष रूप से कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। बैठक में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष शामिल थे।
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!