Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण में पडरौना-कसया मार्ग पर हादसा, महिला की मौत

West champaran News स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल खैरवा पंचायत के पूर्व बीडीसी का परिवार हादसे का शिकार कसया थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का वयोवृद्ध ससुर बृक्षा राम का रो रो कर बुरा हाल है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 04:57 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 04:57 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में पडरौना-कसया मार्ग पर हादसा, महिला की मौत
बोलेरो व ट्रैक्‍टर ट्रॉली में टक्‍कर । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण (भितहा), जासं। प्रखंड के खैरवा पंचायत के पूर्व बीडीसी परमेश्वर राम उर्फ परदेशी राम की पुत्रवधू आरती देवी (उम्र 25 वर्ष) की मौत बोलेरो हादसे में हो गई। जबकि आठ अन्य लोग जख्मी हैं। मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर राम का परिवार किराये की बोलेरो लेकर गोरखपुर के पास तरकुलहा देवी स्थान पर मन्नत के अनुसार पूजा-पाठ करने गया था। देवी स्थान से लौटने के क्रम में देर शाम गहरे कुहासे के कारण कसेया-पडऱौना मार्ग पर पचफेड़ा गांव के समीप गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे कारण बोलेरो क्षतिग्रस्त हो कर गड्ढे में पलट गया। बोलेरो पर कुल नौ लोग सवार थे। इनमें परमेश्वर राम की बड़ी पुत्रवधू आरती देवी की मौत मौके पर हो गई।

loksabha election banner

वहीं मृतका के पति श्रीकिशुन राम सहित परमेश्वर राम, उनकी पत्नी ज्ञांति देवी, छोटा बेटा विनोद राम एवं उनकी पत्नी मीना देवी एवं श्याम राम के अलावा चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है। सभी घायलों का इलाज यूपी के अस्पताल में जारी है। कसया थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि मृतका की एक पांच साल की पुत्री है जो घटना के बाद बदहवास स्थिति में है। मृतका का वयोवृद्ध ससुर बृक्षा राम का रो रो कर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद खैरवा गांव सहित समूचे पंचायत में शोक की लहर है।

ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, जेल

पिपरासी। थाना क्षेत्र के बहरी स्थान गांव में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर चालक को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर ट्रेलर की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बहरी स्थान गांव निवासी ट्रैक्टर चालक नन्हे खरवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है। ट्रैक्टर मालिक कमलेश यादव की खोजबीन जारी है। बताते चलें कि ट्रैक्टर की ठोकर से वृद्ध जानकी कुशवाहा जख्मी हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बाइक व साइकिल की टक्कर में एक महिला समेत तीन जख्मी

चौतरवा। एनएच 727 मुख्य मार्ग में चौतरवा पेट्रोल पंप के नजदीक शनिवार को एक बाइक व साइकिल में हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह के प्रतिनिधि सोनू कुमार यादव ने बताया कि मेहुड़ा निवासी राजकिशोर राव अपनी पत्नी के साथ बेतिया की ओर व पतिलार निवासी मैनेजर यादव अपनी साइकिल से बगहा की ओर जा रहे थे। चौतरवा पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें उक्त तीनों को गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को तत्काल इलाज हेतु बेतिया भेजवाया। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.