मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरपुर-पटना के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की आधुनिक सुविधाओं से युक्त, वातानुकूलित व प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा को लेकर यात्रियों में काफी कौतूहल देखा जा रहा है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक बस सेवा आने वाले दिनों में काफी लोकप्रिय होगी।
यात्रियों में जबदस्त उमंग :
मुजफ्फरपुर से पटना का भाड़ा 150 रुपये निर्धारित किया गया है। मंगलवार को दोपहर 2.50 बजे पटना से चली बस शाम पांच बजे इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डिपो में पहुंची। बस के साथ निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा भी पहुंचे थे। डीटीओ रजनीश लाल, एमवीआइ रंजीत कुमार व निगम के प्रतिष्ठान अधीक्षक रामनरेश शर्मा आदि ने स्वागत किया। यात्रियों में जबदस्त उमंग रहा। यात्रियों ने बस में बैठ कर सुविधाओं को जाना। चालक अमरनाथ कुमार व उमाकांत सिंह बीआर 01पीएल 8447 नंबर की बैगनी व पीले रंग की बस को लेकर डिपो पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Samastipur: गलवन घाटी में चीनी सैनिकों को धूल चटाकर लौटे फौजी काे जब अपनों से लड़ना पड़ा तो फटा कलेजा
इमलीचट्टी में बनाया गया है चार्जिंग प्वाइंट :
बस के लिए इमलीचट्टी में चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है। तीन घंटे में फुल चार्ज होने के बाद बस 250 किमी तक चल सकती है। इस बस में गीयर व क्लच नहीं है। बस की रफ्तार फिलहाल 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है। बाद में इसे बढ़ाकर 60 किमी प्रति घंटा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Indo-Nepal Relation News: राजनीतिक मलाई खाने के चक्कर में बासी पड़ता जा रहा बेटी-रोटी का संबंध
मुजफ्फरपुर-पटना के बीच स्टॉपेज नहीं :
पटना से खुलने के बाद यह बस मुजफ्फरपुर पहुंचकर ही रुकेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद यह पटना जाकर रुकेगी। हालांकि हाजीपुर में इसके स्टॉपेज को लेकर अधिकारी विमर्श कर रहे हैं।
आधुनिक सुविधायुक्त बसें बनीं पथ परिवहन निगम की शान :
क्षेत्रीय प्रबंधक झा ने कहा कि कभी जर्जर बसें पथ परिवहन निगम की पहचान थीं, मगर अब सबसे आधुनिक व अत्यधिक सुविधाओं वाली बसें निगम के पास ही हैं। हर रूट पर इसकी बसों का परिचालन हो रहा है। यात्री भी निगम की बस को प्रथम प्राथमिकता दे रहे हैं। कहा कि लोगों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: Indian Railways News: मुजफ्फरपुर से गुजरने वालीं 32 ट्रेनें रद, यात्रा आरंभ करने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें
बस की विशेषताएं :
- सुरक्षा को लगे हैं सीसी कैमरे। दो कैमरे अंदर व एक बाहर लगा है।
- जीपीएस एवं अग्निरोधक से लैस बस में तीन डिस्प्ले व अलार्म बेल।
- 46 यात्रियों के बैठने और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा।
- प्रदूषणमुक्त व ध्वनि मुक्त बस।
- पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम उपलब्ध।
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!