Move to Jagran APP

Muzaffarpur: हत्याकांड के फरार आरोपित पंचायत चुनाव को कर सकते प्रभावित, अविलंब गिरफ्तारी का आदेश

Muzaffarpur News हत्याकांड में फरार आरोपित आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के लिए एक सबक है। इस पर पुलिस मुख्यालय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। सभी एसपी/एसएसपी को पत्र भेजा है।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 11:14 AM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 11:14 AM (IST)
Muzaffarpur: हत्याकांड के फरार आरोपित पंचायत चुनाव को कर सकते प्रभावित, अविलंब गिरफ्तारी का आदेश
विशेष अभियान चलाकर हत्याकांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। हत्याकांड में फरार आरोपित आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के लिए एक सबक है। इस पर पुलिस मुख्यालय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। सभी एसपी/एसएसपी को पत्र भेजा है। कहा कि अविलंब फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें। इसके लिए थानावार विशेष टीम का गठन करें। आदेश के अनुसार की गई कार्रवाई से मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है। 

loksabha election banner

बताया गया कि हाल में डीजीपी ने सभी जिलों के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की थी। इसमें पाया गया कि औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, शिवहर, बगहा, मधुबनी और मुंगेर में हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तार लगभग शून्य है। कैमूर, सीतामढ़ी, बेतिया, समस्तीपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया और लखीसराय में भी कार्रवाई अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार आदेश जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई की नहीं की गई।

प्राथमिकी में खुफिया सूचना का उल्लेख करने पर मुख्यालय गंभीर

खुफिया विभाग द्वारा थानाध्यक्षों को दी वाली सूचनाओं का उल्लेख प्राथमिकी में किए जाने को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग ने सभी आइजी,डीआइजी और डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों से पत्राचार किया है। कहा है कि कई जगहों से उक्त मामले सामने आएं हैं। जिसमें थानाध्यक्षों ने खुफिया विभाग के प्रतिवेदन को प्राथमिकी बना दिया है। इससे इस विभाग की गोपनीयता भंग हो रही है। मुख्यालय ने कहा है कि सभी थानाध्यक्ष, खुफिया विभाग के पदाधिकारियों को गोपनीय सूत्र समझेंगे और उनके प्रतिवेदनों की गोपनीयता बनाए रखेंगे। अगर कभी ऐसी आवश्यकता पड़े तो इसे गोपनीय सूत्र के माध्यम से प्राप्त समझेंगे और उसी अनुसार कार्रवाई करेंगे। इससे उनकी गोपनीयता बरकरार रहेगी। 

यह भी पढ़ें: शिवहर: नर्स को अंधेरे से डर लगता है इसलि‍ए पति ड्यूटी बजाने आ गया, म‍िली यह सजा

यह भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का पलटवार, यादव समाज के लोग लालू एंड फैमिली के बंधुआ नहीं

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से पटना का बस भाड़ा नन एसी 130 व एसी से 150 रुपये, जानिए अन्य जगहों का किराया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.