Move to Jagran APP

आंगनबाड़ी सेविकाओं का अजब-गजब आंदोलन, करा दी सीएम नीतीश की शादी!

मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की प्रतीकात्मक शादी कराई और कहा कि उनकी पत्नी नहीं वो कैसे समझेंगे?

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 02:04 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 11:52 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं का अजब-गजब आंदोलन, करा दी सीएम नीतीश की शादी!
आंगनबाड़ी सेविकाओं का अजब-गजब आंदोलन, करा दी सीएम नीतीश की शादी!

 मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। सेवा स्थाई की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सरैयागंज टावर पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतीकात्मक शादी एक सेविका से कराई। सभी रस्में हुईं। विवाह गीत गाए। जिसे देखने के लिए लोग पहुंचे। 

loksabha election banner

सीएम महिलाओं का दर्द नहीं समझते

सेविकाओं ने कहा, सीएम की पत्नी नहीं हैं, इसलिए वे महिलाओं का दर्द नहीं समझते। उनकी शादी कराई, ताकि वे हमारी पीड़ा समझें। बाद में उन्होंने बारिश के बीच कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और मांगों को सरकार तक रखने का आश्वासन दिया। 

जिला महासचिव प्रतिमा कुमारी ने कहा, पटना तक कई बार आंदोलन हुआ, लेकिन सरकार ने आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं की। सेविकाओं ने आरोप लगाया कि पर्यवेक्षिका द्वारा प्रति माह 5 हजार जबरन लिए जाते हैं।  

आंगनबाड़ी कर्मियों का उग्र आंदोलन, सरैयागंज जाम

11 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया। सेविका-सहायिकाओं ने सरैयागंज टावर को चौतरफा जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए। इससे करीब चार घंटे आवागमन बाधित रहा। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की पीड़ा से लोग तिलमिला उठे। जाम में कई स्कूलों की बसें फंसी रहीं।

बच्चे भूख-प्यास से बेहाल होकर बसों में ही सो गए। कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। मरीज के परिजन रास्ता देने के लिए प्रार्थना करते रहे। आंदोलनरत कर्मियों ने किसी पर रहम नहीं किया। जिसने भी आने-जाने की कोशिश की, उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इससे पूर्व खुदीराम बोस मैदान से जुलूस निकाला गया। इसकी वजह से भी वाहन फंसे रहे।

मांगों को लेकर प्रतिमा कुमारी, कांति देवी, कुमारी ममता, ज्योति कुमारी व शर्मिला कुमारी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा, मगर वार्ता नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ा। करीब तीन बजे सेविका-सहायिकाएं टावर चौक से समाहरणालय पहुंचीं और धरना-प्रदर्शन किया। डीएम के बुलावे पर एक बार फिर से उनसे प्रतिनिधि मंडल मिला। डीएम ने एक माह के अंदर अपने स्तर से होने वाले समाधान का आश्वासन दिया। 

सेविका-सहायिकाओं की मांगें  

- पूर्व के बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र हो।

- भवन किराया का भुगतान हो।

- अन्नप्राशन मद की राशि आवंटन के बाद भी सेविकाओं को नहीं मिलती राशि।

- परियोजना द्वारा निर्धारित दायित्यों के अलावा कोई जिम्मेदारी देने पर लिखित आदेश के साथ पारिश्रमिक भी दिया जाए।

- पोषाहार की राशि बाजार दर से भुगतान हो।

मुशहरी सीडीपीओ पर लगाए गंभीर आरोप

 सेविकाओं के निशाने पर मुशहरी सदर की सीडीपीओ तृप्ति सिन्हा रहीं। उनपर हर केंद्र से पांच हजार रुपये वसूली करने व नहीं देने पर टारगेट कर कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया। सेविकाओं ने कहा कि सीडीपीओ के व्यवहार से काम करना मुश्किल हो रहा। इधर, सीडीपीओ ने अपने ऊपर लगाए इल्जाम को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र संचालन में मनमानी करनेवाली सेविकाओं पर सख्ती करने की वजह से ये आरोप लगा रही हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.