Move to Jagran APP

Samastipur: विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली, टीबी खत्म करने का दिया संदेश

World Tuberculosis Day समस्तीपुर में विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली। उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों व एनजीओ से जुड़े लोगों को किया गया सम्मानित। घड़ी चल रही है की थीम पर टीबी खत्म करने का दिया संदेश।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 01:17 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:17 PM (IST)
Samastipur: विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली, टीबी खत्म करने का दिया संदेश
रैली में शामिल एएनएम स्कूल की छात्राएं।

समस्तीपुर, जागरण संवाददााता। जिला यक्ष्मा केंद्र के प्रांगण में बुधवार को विश्व यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि 2025 तक टीबी मुक्त होना है। इस बार घड़ी चल रही है की थीम पर टीबी खत्म करने का दिया संदेश दिया गया है। थीम का अर्थ यह है कि टीबी को समाप्त करने का प्रयास जारी है। वहीं कोविड-19 महामारी ने टीबी के अंत को जोखिम में डाल दिया है। मुफ्त टीबी जांच के लिए सीबी नॉट की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। अब टीबी हारेगा देश जीतेगा का संदेश लोगों को दिया जा रहा है।

loksabha election banner

 सीएस ने कहा कि टीबी के बैक्टीरिया सांस द्वारा शरीर में प्रवेश करते हैं। किसी रोगी के खांसने, बात करने, छींकने या थूकने के समय बलगम व थूक की बहुत ही छोटी-छोटी बूंदें हवा में फैल जाती हैं। इनमें मौजूद बैक्टीरिया घंटों तक हवा में रह सकते हैं। इससे बैक्टीरिया एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा सांस लेने के दौरान उसके शरीर में प्रवेश कर उसे रोगी बना सकते हैं। इससे पूर्व एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, जिला संचारी रोग एवं यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। 

 रैली सदर अस्पताल, स्टेडियम मार्केट, समाहरणालय, कचहरी रोड, काशीपुर, लाॅ काॅलेज होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। इसमें टीबी हारेगा, देश जीतेगा, समस्तीपुर ने ठाना है- टीबी को दूर भगाना है, पूरा कोर्स पक्का इलाज-विश्वसनीय है डॉट्स से इलाज, जन-जन की यही पुकार, टीबी मुक्ता हो बिहार, स्वस्थ बिहार की क्या पहचान-टीबी को जाने हर इंसान, घर में है अब नहीं टीबी - सब खुश हैं बच्चे और बीबी आदि स्लोगन से लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर डीईओ कृष्ण बली कुमार, हरेराम यादव, मनोज पासवान, ज्योति कुमार, राजेश कुमार रंजन, गजेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, राम सागर महतो, नवल ठाकुर, राम तिग्गा, राम लखन, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू, मो. अजहर, दीपक कुमार, अनुपम कुमार एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

सिविल सर्जन के सभागार में समापन कार्यशाला-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीबी कार्यालय के डीईओ कृष्ण बली कुमार, एसटीएस हरेराम यादव, एसटीएलएस मनोज पासवान, मो. अजहर, मो. जमाल, महेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार पासवान, अजय कुमार, बबीता राय, अमित कुमार वर्मा, संजय कुमार बबलू, अनुपम कुमार, दिवाकर पंजीयार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संचारी रोग पदाधिकारी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.