Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में औसतन एक हजार पुरुष की तुलना में 873 महिला वोटर, जानिए पूरी स्थिति

31.91 लाख वोटरों की प्रशासन ने सूची जारी की। अभियान के तहत 61 हजार 483 नए वोटरों का नाम सूची में जुड़ा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 02:37 PM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 02:37 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में औसतन एक हजार पुरुष की तुलना में 873 महिला वोटर, जानिए पूरी स्थिति
मुजफ्फरपुर में औसतन एक हजार पुरुष की तुलना में 873 महिला वोटर, जानिए पूरी स्थिति

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शुक्रवार को जिले की नई मतदाता सूची जारी कर की। नई सूची में जिले के 31 लाख 91 हजार 640 वोटरों के नाम प्रकाशित किए गए है। इसमें पुरुष मतदाता 17 लाख 3 हजार 789 और महिला वोटरों की संख्या 14 लाख 87 हजार 780 तथा अन्य 71 मतदाता हैं। औसतन एक हजार पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या 873 है।

loksabha election banner

बताया गया कि 16 दिसंबर 2019 की सूची के अनुसार जिले में 31 लाख 46 हजार 819 वोटर के नाम प्रकाशित हुए थे। लेकिन आयोग के निर्देश पर चलाए गए अभियान के बाद सत्यापन कर इसमें से 16 हजार 662 वोटरों के नाम हटा दिए गए। इसमें ऐसे लोग हैं जिनकी मृत्यु हो गई है या दूसरी जगह के वोटर बन गए हैं। वहीं काफी संख्या में नए वोटरों के नाम जोड़़े गए हैं। बताया गया कि नए वोटरों की संख्या 61 हजार 483 हो गई है। इन सभी के नाम नई मतदाता सूची में प्रकाशित है। बता दें कि आयोग के निर्देश पर नए वोटरों का नाम जोडऩे को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत सात फरवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी की गई है।

विधानसभा --महिला--पुरुष--कुल वोटर

गायघाट - 163566--145111--308680

औराई --160777--139119---299901

मीनापुर --143164--126269--269445

बोचहां --145871--129261---275136

सकरा ---137036--121871--258912

कुढऩी --154884--135465---290352

मुजफ्फरपुर --167932--146957--314902

कांटी -----159873--137934--297815

बरुराज---- 149011--127795--276809

पारू ----161511----141115--302631

साहेबगंज --160164--136883---297057 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.