Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण में 50 युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर बनेंगे आत्मनिर्भर

West champaran news एसएसबी के सौजन्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवकों में खेल सामाग्री का भी किया गया वितरण सीमा चौकी रमपुरवा के सहयोग से एयर कंडीशनर सर्विसिंग एवं इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 04:51 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 04:51 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में  50 युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर बनेंगे आत्मनिर्भर
कृषि यंत्र प्रदान करते मुख्य अतिथि प्रभारी कमांडेंट। जागरण
पश्चिम चंपारण, जासं । एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सौजन्य से लक्ष्मीपुर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा चौकी रमपुरवा के सहयोग से एयर कंडीशनर सर्विङ्क्षसग एवं इलेक्ट्रिशियन  प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत की मुखिया मालती देवी, एसएसबी 21वीं वाहिनी के कार्यवाहक  कमांडेंट के एच इबोचौबा सिंंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
 मुख्य अतिथि मालती देवी ने कहा कि एसएसबी का यह प्रयास सराहनीय है। आपसी सौहार्द, स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने या फिर लोगों को मुख्य धारा से जोडऩे की बात हो इसके लिए एसएसबी के अधिकारी व जवान हमेशा तत्पर रहते हैं।  एसएसबी की पहल पर हमारे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को  घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत एवं एयर कंडीशनर मरम्मत 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभरने का मौका मिलेगा। इससे निश्चय ही बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरेगी। यह कार्यक्रम निश्चित ही काफी सराहनीय है। कार्यवाहक कमांडेंट केएच इबोचौबा ङ्क्षसह ने  कहा कि  45 दिन का घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत कोर्स एवं एयर कंडीशनर मरम्मत कोर्स की प्रशिक्षण इस क्षेत्र के गरीब एवं बेरोजगार 25-25 युवकों को दी जाएगी। यह आगामी 07 मार्च तक कुल 50 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक आत्मनिर्भर बनेंगे।
 कार्यक्रम के दौरान गरीब किसान परिवार के लिए कृषि उपकरण स्प्रे मशीन, कुदाल ,हंसिया,खुरपा, बेलचा,   पालक का बीज, कद्दू का बीज, खीरा का बीज,मुरली का बीज, नेनुवा के बीज का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय  के  बच्चों के लिए खेल सामग्री जैसे वॉलीबॉल, वालीबॉल नेट , फुटबॉल ,क्रिकेट सामग्री, बैडङ्क्षमटन रैकेट,सटल, बैडङ्क्षमटन नेट, कैरम बोर्ड  लूडो का वितरण किया गया। इस अवसर पर मानव एवं पशु चिकित्सक शिविर का भी आयोजन किया गया। पशु चिकित्सक डॉक्टर  एस बी रंजन , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ङ्क्षसह मौजूद रहे।
 मौके पर उपस्थित  रामदेव महतो सरपंच, स्वयंसेवी संस्था गूंज के स्थानीय प्रभारी अजय  झा, चर्चित अभिनेता डी आनंद ,संगीत आनंद, सहायक कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय,निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ,उप निरीक्षक दिवान ङ्क्षसह, विनीत मान, रोहित ङ्क्षसह,सहायक उपनिरीक्षक चंदन सरकार, मुख्य आरक्षी आनंद ङ्क्षसह, संजय कुमार, जवान बिरपाल , पुष्पेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार एवं अभय कुमार उपस्थित रहे। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.