Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में कोरोना चेन तोडऩे को 45 नए कंटेनमेंट जोन बनेंगे, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं

Containment Zones in Muzaffarpur जिले में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए हैैं। कोरोना चेन तोडऩे को लेकर इन्हें बनाया जा रहा है। बुधवार को विभाग ने 45 नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया हैं।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 11:10 AM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 11:10 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में कोरोना चेन तोडऩे को 45 नए कंटेनमेंट जोन बनेंगे, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
मुजफ्फरपुर में कोरोना चेन तोडऩे को 45 नए कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए हैैं। कोरोना चेन तोडऩे को लेकर इन्हें बनाया जा रहा है। बुधवार को विभाग ने 45 नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया हैं। सिविल सर्जन ने इसका प्रस्ताव पूर्वी और पश्चिमी एसडीओ को भेजा है। जिले में अब तक 620 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। ये सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन 21 दिनों में बनाए गए हैं। जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उनमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के हैं। सीएस ने कहा कि लगातार मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में माइक्रो के बजाय अब कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। इससे मरीजों की संख्या में कमी आएगी। 

prime article banner

इन जगहों का भेजा गया प्रस्ताव

बोचहा वार्ड-6, चौपड़ा बोचहां, वार्ड-4, लाहौर बोचहां, वार्ड -5, बसौली, वार्ड-7, बादीगोपालपुर, कौश्लया निवास, कांटी, वार्ड- 5 दादर कोल्हुआ, कांटी, डूमरी कटरा, निपडाली, कुढऩी, केएच रामानी कुसी हरपुर, कांटी, बाथना राम, मड़वन, हरका मनसाही, मीनापुर, नारायण पानापुर, मीनापुर, हरशेर सिवाईपट्टी, मोतीपुर, रामपुर भेरहीयाही, मातीपुर, मालपुरअगरैल, मुरौल, रामपुरबखरी, मुरौल, चंद्रलोक चौक, कल्याणी केदारनाथ रोड, वार्ड 22, कल्हौली लेप्रोसी मिशन, पंकज मार्केट सरैयागंज, प्रसाद हॉस्पिटल, कुइला वेस्ट मेहदी हसन रोड, आरकेपुरम आश्रम, गणेश नगर भगवानपुर, श्रीराम नगर दादर, झीटकहींया ब्रह्मïपुरा, पंखा टोली, हिरशंकरपुर, पारू, मदन छपरा, सरमस्तपुर, चिनौटा, साहेबगंज, बसंतपुर झिटकाही, सकरा, फरीदपुर ढोली, जगदीशपुर बधनगरी, असंतपुर पटटीसरैया शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.