कांटी की छात्रा की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 3.50 लाख वसूले
कांटी इलाके की एक छात्रा की अश्लील तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है।

मुजफ्फरपुर : कांटी इलाके की एक छात्रा की अश्लील तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। मामले में सदातपुर बैरिया इलाके की पीड़िता की मां ने कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांटी थाने की पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस को दिए आवेदन में आवेदिका ने बताया कि उनकी बेटी ब्रहमपुरा इलाके के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। उसी स्कूल के एक छात्र ने उनकी बेटी का तस्वीर एडिट कर अश्लील बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप लगाया कि उक्त अश्लील तस्वीर दिखाकर आरोपित छात्र द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। राशि नहीं देने पर तस्वीर को वायरल करने तथा तेजाब से हमला कर बर्बाद कर देने की धमकी दी गई। इस कारण छात्रा सहमी थी। इतनी राशि कहां से दे पाने की बात बताकर छात्रा ने आरोपित छात्र से तस्वीर डिलीट करने की विनती की, लेकिन छात्र ने उसे डिलीट नहीं किया। आरोपित की धमकी के कारण छात्रा ने घर में रखे दो लाख रुपये नकदी व सोने के गहने लेकर उसके पास आई। इसके बाद आरोपित छात्र द्वारा उसे ब्रहमपुरा के लक्ष्मी चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में देने को कहा। वहां से छात्रा को गहने के बदले रुपये मिला। इसके बाद छात्रा साढ़े तीन लाख रुपये लेकर वहां से निकली। कुछ दूरी पर जाने के बाद आरोपित द्वारा उससे साढ़े तीन लाख रुपये ले लिया गया। धमकी देते हुए कहा गया कि किसी को बताना नहीं तो तस्वीर वायरल कर देंगे। इधर, मामला दर्ज करने के बाद कांटी थाने की पुलिस ने ब्रहमपुरा लक्ष्मी चौक स्थित उक्त दुकान पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही, मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
-------
Edited By Jagran