Move to Jagran APP

शिवहर जिले में तीसरी लहर में मिले कोरोना के रिकार्ड 32 नए संक्रमित

Sheohar news रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार ट्रूनेट टेस्ट में आठ और आरटीपीसीआर टेस्ट में 20 लोगों की रिपोर्ट आई पाजिटिव18 दिनों के भीतर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 149 अब तक 43 लोगों ने दी कोरोना को मात 106 केस एक्टिव।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 04:08 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 04:08 PM (IST)
शिवहर जिले में तीसरी लहर में मिले कोरोना के रिकार्ड 32 नए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का करें पालन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। कोरोना की तीसरी लहर के बीच जिले में अब तक 106 केस एक्टिव है। पहला मौका है जब 18 जनवरी को जिले में रिकार्ड 32 नए संक्रमित मिले। इसके पहले 03 मई 2021 को सर्वाधिक 157 और 28 अप्रैल 2021 को 82 संक्रमित मिले थे। इसके पहले सोमवार को भी 27 संक्रमित मिले थे। मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार, ट्रूनेट टेस्ट में आठ और आरटीपीसीआर टेस्ट में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी 27 संक्रमितों को आइसोलेट कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। इधर, मंगलवार को सात संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है। इसके साथ ही तीसरी लहर में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। इनमें 43 संक्रमित ठीक हुए है।

loksabha election banner

वर्तमान में जिले में कोरोना के 106 एक्टिव केस रह गए है। जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4599 हो गई है। इनमें 4433 लोग स्वस्थ हो चुके है। उधर, मंगलवार को एक हजार 888 लोगों का कोरोना जांच किया गया। डुमरी कटसरी प्रखंड में 320, पिपराही में 370, पुरनहिया में 361, शिवहर पीएचसी में 387, तरियानी में 423 व सदर अस्पताल में 27 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच किया गया। बताते चलें कि अबतक जिले में कुल सात लाख 62 हजार 43 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है।

2479 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को 18 पार के कुल दो हजार 479 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके तहत में 792 लोगों को पहला, 1657 लोगों को दूसरा, प्रीकाशन डोज के तहत 30 लोगों और 15 पार के 435 किशोरों का टीकाकरण किया गया। डुमरी कटसरी प्रखंड में 461, पिपराही में 374, पुरनहिया में 281, शिवहर पीएचसी में 703, तरियानी में 629 व जिला टीकाकरण केंद्र पर 31 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि, प्रीकाशन डोज के तहत डुमरी कटसरी प्रखंड में 06, पिपराही में 04, पुरनहिया में 04, शिवहर पीएचसी में 0, तरियानी में 07 व जिला टीकाकरण केंद्र पर 09 लोगों का टीकाकरण किया गया। उधर, 15 पार के किशोरों के टीकाकरण के तहत डुमरी कटसरी प्रखंड में 40, पिपराही में 76, पुरनहिया में 40, शिवहर पीएचसी में 261व तरियानी में 18 का टीकाकरण किया गया। बताते चलें कि अबतक जिले में तीन लाख 62 हजार 375 लोगों को टीके का पहला डोज व दो लाख 90 हजार 799 लोगों को टीके का दूसरा डोज दिया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.