Move to Jagran APP

कोलकाता-सीतामढ़ी एक्‍सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रद, कई का मार्ग बदला, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

Muzaffarpur News इंटरलाक‍िंग कार्य की वजह से ट्रेनों का पर‍िचालन प्रभाव‍ित। वहीं हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। ट्रेन रद होने से अचानक यात्र‍ियों की परेशानी बढ़ गई है ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 07:28 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 07:28 AM (IST)
कोलकाता-सीतामढ़ी एक्‍सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रद, कई का मार्ग बदला, देखें पूरी ल‍िस्‍ट
ट्रेनें रद होने से उत्‍तर ब‍िहार समेत अन्‍य जगहों के यात्र‍ियों की बढ़ी परेशानी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। पूर्व रेलवे के हावड़ा-वद्र्धमान रेलखंड के बैंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर 27 से 30 मई तक नान इंटरलाक‍िंग कार्य किया जाना है। इस कारण 30 ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई है।

loksabha election banner

रद की गई ट्रेनें

22198-97 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता, 13031-32 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा, 13163-64 सियालदह-सहरसा-सियालदह, 13169-70 सियालदह-सहरसा-सियालदह, 13105-13106 सियालदह-बलिया-सियालदह, 15052-51 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर, 15048-15047 गोरखपुर -कोलकाता-गोरखपुर, 15050-49 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर, 13021-22 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा, 13185-86 सियालदह-जयनगर-सियालदह, 13023-24 हावड़ा-गया-हावड़, 13155-56 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता, 13165-66 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता, 13135-36 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस एवं 13029-30 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है।

इनके मार्ग में किया गया परिवर्तन :

परिवर्तित मार्ग हावड़ा-बद्र्धमान वाया दानकुनी चलने वाली ट्रेनें (मार्ग परिवर्तन अवधि के दौरान बाली एवं कामारकुण्डु स्टेशन पर ठहराव के साथ)

- 22387-88 हावड़ा-धनबाद-हावड़ा, 13043-44 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13009-10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस-हावड़ा एक्सप्रेस, 13020-19 काठगोदाम-हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस, 13022 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें

-13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर 00.20 बजे खुलेगी

- 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हावड़ा से 22.55 बजे के स्थान पर 00.30 बजे खुलेगी

- 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस हावड़ा से 20.25 बजे के स्थान पर 00.10 बजे खुलेगी।

अवध-असम एक्सप्रेस पहुंची नौ घंटे लेट, यात्रियों के बीच मची रही अफरातफरी

गोल्डेनगंज में अंडर पास के लिए पांच घंटे का लिया था मेगा ब्लाक

मुजफ्फरपुर। अवध-असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें मंगलवार को कई घंटे लेट पहुंची। एक रेल अधिकारी ने बताया कि सोनपुर-छपरा रेलखंड पर गोल्डेनगंज के समीप रेल गुमटी हटाकर अंडरपास बनाया जा रहा है। इसको लेकर पांच घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया था। इस कारण डाउन की तरफ से आने वाली अवध-असम एक्सप्रेस नौ घंटे बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन दोपहर करीब तीन बजे पहुंची। इसके अलावा 15027 मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची। इतनी देरी से लेट पहुंचने का कारण जंक्शन पर किसी को मालूम नहीं था। इसको लेकर प्लेटफार्म से लेकर पूछताछ तक पूरी दिन अफरातफरी मची रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.