Move to Jagran APP

नई दिल्ली व जालंधर से आए 2417 प्रवासी व विद्यार्थी, तकरीबन तीन दर्जन जगहों के थे लोग Muzaffarpur News

Migrants Returning Home शारीरिक दूरी बनाकर प्रवासियों की हुई रजिस्ट्रेशन व जांच। प्रवासियों व विद्यार्थियों को किया गया सैनिटाइज। सभी को बसों से गंतव्य तक पहुंचाया गया।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 08:37 PM (IST)Updated: Sat, 09 May 2020 08:37 PM (IST)
नई दिल्ली व जालंधर से आए 2417 प्रवासी व विद्यार्थी, तकरीबन तीन दर्जन जगहों के थे लोग Muzaffarpur News
नई दिल्ली व जालंधर से आए 2417 प्रवासी व विद्यार्थी, तकरीबन तीन दर्जन जगहों के थे लोग Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नई दिल्ली और  पंजाब के जालंधर से दो विशेष ट्रेनों से 2417 प्रवासी व विद्यार्थी शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। स्थानीय रेलवे जंक्शन पर सुबह 10 : 27 बजे नई दिल्ली से विशेष ट्रेन 1171 और शाम में 4 : 30 बजे पंजाब के जालंधर से विशेष ट्रेन 1246 प्रवासियों व विद्यार्थियों को लेकर पहुंची। कई प्रवासी अपने साथ साइकिल लेकर भी पहुंचे थे। 

loksabha election banner

 रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में जंक्शन पर तैनात सिपाहियों ने यात्रियों को  एक-एक कर उतारकर शारीरिक दूरी के लिए बनाए गोल घेरे में खड़ा किया। इसके बाद प्रवासियों व विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। दोनों ट्रेनों से 35 से अधिक जगहों के लोग उतरे थे। इनमें समस्तीपुर के 63, दरभंगा के 50, पूर्णिया के 18, कटिहार के 56, मधुबनी के 48, सुपौल के 63, मधेपुरा के 34, सहरसा के 56, अररिया के 59, किशनगंज के 11, मुजफ्फरपुर के 62, वैशाली 33, सिवान के 21, गोपालगंज के 17, मोतिहारी के 47, बेतिया के 16, सीतामढी के 29, शिवहर के 09, भागलपुर के 52, बांका के 46, बेगूसराय के 26, खगडिय़ा के 51, मुंगेर के 09, लखीसराय के 05, शेखपुरा के 02, नवादा के 07, अरवल के 05, गया के 64, जहानाबाद के 07, औरंगाबाद के 46, रोहतास के 02, भभूआ के 27, बक्सर के 11, आरा के 29, पटना के 51, नालंदा के 11, झारखंड के 01, उत्तर प्रदेश के 02, नेपाल के 01 प्रवासी व विद्यार्थी आए थे।

डॉक्टरों के जांच करने के बाद उनके हाथ पर मुहर लगाई गई। फिर आरपीएफ चौकी कमांडर वेद प्रकाश वर्मा ने जवानों की मदद से प्रवासियों को बाहर जाने में मदद की और सभी को सैनिटाइज करवाया। जांच में तीन घंटे से अधिक समय लगे। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी स्मिता सुमन ने भी इसका जायजा लिया। 

 जंक्शन से बाहर निकलने के बाद प्रवासियों व विद्यार्थियों को उनके गंतव्य स्थलों तक बसों से भेजा गया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता अतुल कुमार वर्मा व जिला परिवहन अधिकारी देखरेख करते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.