Move to Jagran APP

विकास दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जदयू कार्यकर्ताओं ने पूरे

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 09:06 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 09:06 PM (IST)
विकास दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन
विकास दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जदयू कार्यकर्ताओं ने पूरे जिला में विकास दिवस के रूप में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। जदयू जिला कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष संतोष सहनी के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने केक काटा। इस अवसर मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन मजुमदार, प्रवक्ता विमलेंदु राय, पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर सिंह, मु. जसीम उद्दीन, देव कुमार, राजेश्वर राज, पंकज तांती, सत्यजीत प्रकाश, शिवम मंडल, अमित कुमार आदि मौजूद थे। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुडडू राइन के नेतृत्व में तोपखाना बाजार के उर्दू प्राथमिक विद्यालय के परिसर में नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन मनाया गया। कटोरिया विधानसभा प्रभारी डेविड बेनजामिन की अध्यक्षता में विकास दिवस मनाया गया। जदयू के वार्ड नंबर 28 की अध्यक्ष लवली देवी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन पर केक काटा गया। बूथ संख्या 104 पर राजेंद्र कुमार उर्फ राजू नेता, सरफुद्दीन राइन , संजय कुमार, कुमार राणा प्रताप आदि मौजुद थे। इसके अलावा सदर प्रखंड टीकारामपुर के महुली के पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार ने आवास पर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। मय पंचायत अध्यक्ष गोपाल तांती की अध्यक्षता में सुजीत मंडल के आवास पर विकास दिवस के रूप में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सदर प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिटू, युवा जदयू नेता विक्की कुमार, नकुल मंडल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा और पांच पौधे लगाए।

loksabha election banner

असरगंज : शादपुर काली स्थान के प्रांगन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन विकास दिवस के रूप में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में शिव शक्ति सिंह, विनोद ठाकुर, कैलाश मंडल, ध्रुवदेव निराला, मनोरंजन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, प्रदीप कुशवाहा, जयकिशोर सिंह आदि मौजूद थे।

तारापुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने मनाया। प्रखंड अध्यक्ष जय कृष्ण सिंह के नेतृत्व में नीतीश कुमार का जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा। इस अवसर जयकृष्ण सिंह ने कहा कि हमें आज संकल्प लेना है कि सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजना को कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर बताएं । सात निश्चय योजना पार्ट टू, जल जीवन हरियाली योजना के तहत हो रहे बिहार के विकास को प्रत्येक गांव तक पहुंचाएं । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सिंह, उदय चौधरी, सरफराज आलम, जयप्रकाश यादव, चंद्रशेखर सिंह, वीरेंद्र झा, महेंद्र मंडल आदि मौजूद थे। वहीं, निर्मल सिंह के नेतृत्व गणेली गांव में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन मनाया गया।

संग्रामपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीस सूत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमल नयन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मौजूद जदयू जिला महासचिव ठाकुर अनुरंजन सिंह ने कहा कि बदहाल बिहार को पटरी पर लाकर विकास की जो तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खींची है। इसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। बिहार के विकास के इस मॉडल को अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष शंभू भगत राजन, राजीव चतुर्वेदी, विभूति मंडल, मुकेश कुमार,श्रवण तांती, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

बरियारपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिवस करहरिया पूर्वी पंचायत के घोरघट में पंचायत अध्यक्ष भूषण कुमार की अध्यक्षता में विकास दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष संतोष सहनी तथा विशिष्ट अतिथि जिला जदयू प्रवक्ता विमलेंदु राय थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में विकास की धारा प्रवाहित हो रही है । इसे रोकने के लिए विरोधी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को बता कर विरोधियों को जवाब दें । जिला अभियान प्रभारी मिथिलेश मंडल ने कहा कि विकास का दूसरा नाम ही नीतीश कुमार है । इस अवसर पर जदयू नेता प्रफुल्ल कुमार, मनोज चौधरी, अमर कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.