Move to Jagran APP

इंटरसिटी पर यात्रियों का बोझ, जमालपुर से दूर हुई पटना और भागलपुर

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) रतनपुर-जमालपुर के बीच चल रहे नन इंटरकालिग (एनआइ) का क

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 07:58 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:58 PM (IST)
इंटरसिटी पर यात्रियों का बोझ, जमालपुर से दूर हुई पटना और भागलपुर
इंटरसिटी पर यात्रियों का बोझ, जमालपुर से दूर हुई पटना और भागलपुर

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रतनपुर-जमालपुर के बीच चल रहे नन इंटरकालिग (एनआइ) का काम का असर सीधा ट्रेनों पर पड़ा है। एनआइ काम की वजह से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित है। यात्रियों के पास कोई चारा नहीं है। ट्रेनें रद होने के सोमवार को यात्री काफी परेशान और बेचैन दिखे। यात्रियों की परेशानी इसलिए और ज्यादा बढ़ गय है कि पटना जाने के लिए एक इंटरसिटी ही एक मात्र ट्रेन है। एक तरह से समझें तो ट्रेनें नहीं चलने से जमालपुर से भागलपुर, किऊल और पटना की दूर हो गई है। इंटरसिटी में सवार होने के लिए अफरतफरी की स्थिति रही। नन इंटरलाकिग काम की वजह से ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन बांका के रास्ते पटना के लिए किया जा रहा है। ऐसे में यात्री लाचार हो गए। जिसे जहा जगह मिला, चढ़ गए। सैकड़ों यात्री पायदान तक पर लटक गए। जिन्हें पायदान पर भी जगह नहीं मिली वह महिला और गार्ड बोगी में सवार हुए। यात्रियों की बेबसी के आगे रेल पुलिस भी असहाय रही। यात्री किसी तरह आटो-वाहन बदल-बदलकर जमालपुर से भागलपुर और किऊल गए। बंद के कारण एक इंटरसिटी और सुपर एक्सप्रेस चल रही है। रविवार को यात्रियों भीड़ के आगे ट्रेनों की बोगिया कम पड़ गईं। ------------------------------ स्टेशन पर सन्नाटा, मुंगेर से परिचालन की मांग खगड़िया-बेगूसराय ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को काफी फजीहत हुई। मुंगेर स्टेशन पर यात्री पहुंचे, पहुंचने पर मालूम चला कि सभी ट्रेनें रद है। ऐसे में यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यह स्थिति 27 से 28 जनवरी तक रहेगी। यात्रियों ने कम से कम मुंगेर खगड़िया-बेगूसराय पैसेंजर को मुंगेर से चलाने की मांग कर रहे हैं। रेलवे को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दरसअल, नई सुरंग और रतनपुर-जमालपुर के बीच हुए दोहरीकरण काम के कारण रेल पटरियों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम चल रहा है। प्री-नन इंटरलाकिग और नन इंटरलाकिग का काम चल रहा है। 28 को मुख्य संरक्षा आयुक्त जांच करेंगे। --------------------- रद ट्रेनों पर एक नजर - भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (13419) : 23 से 27 जनवरी -मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (13420) : 23 से 27 जनवरी -- जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस (15554) : 23 से 27 जनवरी ------------------------------- रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें : -भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस ( बांका-जसीडीह): 23, 24 व 26 जनवरी -12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस (किऊल-जसीडीह-बांका) : 23 व 25 जनवरी -13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (खाना-आसनसोल-झाझा) : 23 से 28 जनवरी - 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (झाझा-आसनसोल-खाना) : 23 से 28 जनवरी ------------------------------------- 28 जनवरी रद पैसेंजर ट्रेनें -जमालपुर-किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल( 03487/03488)

loksabha election banner

-जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (03450/03451)

-जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (05510/05509)

-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल (05416) -साहिबगंज - जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (05415) -जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल(03460/03459)

-तिलरथ - जमालपुर - तिलरथ डेमू पैसेंजर स्पेशल(03450/03451 ) -सहरसा - जमालपुर - सहरसा पैसेंजर स्पेशल (05509/05510)

-जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल(03433/03434)

-जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल(03406/03405 ) -जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ( 03474/03473)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.