Move to Jagran APP

PM Modi in Munger : नौ साल बाद 26 अप्रैल को मुंगेर आ रहे PM मोदी, खगड़िया व बेगूसराय पर साधेंगे निशाना

पीएम मोदी नौ साल बाद 26 अप्रैल को मुंगेर आ रहे हैं। मुंगेर के सफियासराय स्थित हवाई अड्डा में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह साल 2015 में मुंगेर आए थे। इधर 26 अप्रैल को मुंगेर से सटे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। तीसरे चरण में मुंगेर से सटे खगड़िया और चौथे चरण में बेगूसराय में मतदान होना है।

By Rajnish Kumar Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 22 Apr 2024 04:44 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:44 PM (IST)
नौ वर्ष बाद 26 को मुंगेर आ रहे पीएम, हवाई अड्डा में सभा

संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर के सफियासराय स्थित हवाई अड्डा में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। इस सभा के माध्यम से वे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

loksabha election banner

साल 2015 में मुंगेर आए थे पीएम मोदी

बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी दूसरी बार मुंगेर पहुंच रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2015 के विधानसभा चुनाव में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार के चुनाव प्रचार में मुंगेर पहुंचे थे।

26 को भागलपुर व बांका लोकसभा क्षेत्र में है मतदान

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। रविवार की शाम तक एसपीजी की स्पेशल टीम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचने की उम्मीद है।

यहां पर बात दें कि 26 अप्रैल को मुंगेर से सटे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होना है।

इसके बाद तीसरे चरण में मुंगेर से सटे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में और चौथे चरण में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। मुंगेर का दोनों जिला पड़ोसी होने के कारण प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

पीएम के आगमन को लेकर जोरों पर तैयारी

राजग के पदाधिकारियों की मानें तो प्रधानमंत्री तीनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे। इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुंगेर से भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है।

रविवार की देर शाम तक एसपीजी टीम के मुंगेर पहुंचने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को पार्टी स्तर से प्रभारी बनाया गया है। प्रधानमंत्री की सभा दिन के एक बजे से शुरू होगी। इसको लेकर सोमवार को पार्टी की बैठक भी बुलाई गई है। इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई है।

डीएम व एसपी, डीडीसी, सदर एसडीओ आदि इस कार्यक्रम को लेकर सफियासराय स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इधर रविवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से हवाई अड्डा परिसर में साफ-सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता सहित भाजपा के वरीय नेता इस कार्यक्रम की तैयारी में लग चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

'NDA को चुन लो या फिर...', Tejashwi Yadav का बड़ा बयान; Pappu Yadav की टेंशन बढ़ी!

Ashwini Choubey : पीएम मोदी ने समझा अश्विनी चौबे का दर्द, कान में कह दी ऐसी बात कि हो गए गदगद; पारस को भी मनाया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.