Move to Jagran APP

11 जोड़ी ट्रेनें रद, चार जोड़ी ट्रेनें नहीं पहुंचीं जमालपुर

मुंगेर। मालदा रेल मंडल के भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनें बुध

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 07:56 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 07:56 PM (IST)
11 जोड़ी ट्रेनें रद, चार जोड़ी ट्रेनें नहीं पहुंचीं जमालपुर
11 जोड़ी ट्रेनें रद, चार जोड़ी ट्रेनें नहीं पहुंचीं जमालपुर

मुंगेर। मालदा रेल मंडल के भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनें बुधवार को रद रहीं। चार जोड़ी ट्रेनों जमालपुर के बदले रूट डायवर्ट कर चलाया गया। इस कारण जमालपुर स्टेशन पर दिन भर यात्री परेशान रहे। यात्री बार बार पूछताछ केंद्र पर जा कर ट्रेनों के बारे में जानकारी ले रहे थे। पूछताछ केंद्र पर मौजूद रेलकर्मी बार बार यात्रियों को किऊल रेलवे स्टेशन पर चल रहे रूट रिले इंटरलॉकिग कार्य की वजह से इस तरह की परेशानी होने की बात बताई जा रही थी।

loksabha election banner

किऊल रेलवे स्टेशन पर चल रहे (रूट रिले इंटरलॉकिग) आरआरआइ कार्य के कारण जमालपुर मार्ग से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को बुधवार को कैंसिल कर दिया गया। इसमें 05522 अप सहरसा जमालपुर स्पेशल, 05521 डाउन जमालपुर सहरसा स्पेशल, 53615 अप जमालपुर गया सवारी गाड़ी, 53616 डाउन गया जमालपुर पैसेंजर ट्रेन, 7323 जमालपुर किऊल डीएमयू, 73454 किऊल जमालपुर डीएमयू, 53404 डाउन गया रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन, 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस, 13024 डाउन गया हावड़ा एक्सप्रेस, 53479 अप जमालपुर किऊल पैसेंजर, 53480 डाउन किऊल जमालपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। बुधवार को डायवर्टेड रूट से चलाए गए ट्रेनों में 07010 डाउन बरौनी सिकंदराबाद स्पेशल, 18603 डाउन रांची भागलपुर एक्सप्रेस, 18604 अप भागलपुर रांची एक्सप्रेस और 12254 अप भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल थीं।

-------------

जमालपुर तक ही चली गया जाने वाली पैसेंजर

किऊल में चल रहे कार्य के कारण बुधवार को गया जाने वाली एक ट्रेन को जमालपुर तक ही चलाया गया। 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन जमालपुर तक ही चली। इसके अलावा दो ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल किया गया। 12767 आप भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भागलपुर से उसके निर्धारित समय पूर्वाहन 11:15 बजे के बजाय अपराह्न 13:50 बजे रवाना किया जा सका। यह ट्रेन यहां जमालपुर में अपने निर्धारित समय अपराहन 12:25 बजे के बजाय 14:45 बजे पहुंची। इसके अतिरिक्त 13242 डाउन राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय 3:30 बजे के बजाय 6:50 बजे जमालपुर आई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.