Move to Jagran APP

28 अप्रैल से 13 मई तक यार्ड री मॉडलिग का कार्य होगा, कई ट्रेनें इधर से उधर

संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) किऊल-जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज लूप लाइन स्थित लैलख ममलखा घोघ

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 10:22 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 06:36 AM (IST)
28 अप्रैल से 13 मई तक यार्ड री मॉडलिग का कार्य होगा, कई ट्रेनें इधर से उधर
28 अप्रैल से 13 मई तक यार्ड री मॉडलिग का कार्य होगा, कई ट्रेनें इधर से उधर

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : किऊल-जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज लूप लाइन स्थित लैलख ममलखा, घोघा, एकचारी और कहलगांव रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी दोहरीकरण के कार्य को लेकर 28 अप्रैल से 13 मई तक यार्ड री मॉडलिग का कार्य किया जाना है। इस दौरान यहां प्री एनआई और एनआई का काम भी किया जाना है। जिस कारण साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है या उसके रूट को परिवर्तन कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला बोर्ड ने लिया है। इस आशय की जानकारी जमालपुर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने दिया।

loksabha election banner

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि 25 अप्रैल को मालदा रेल मंडल के सहायक परिचालन प्रबंधक कोचिग द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस रेलखंड पर चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल 2 को डायवर्ट एक जोड़ी ट्रेन को 70 मिनट और एक ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है। इस रेलखंड की यह ट्रेन रहेगी। कैंसिल 13023 अप हावड़ा गया एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक, 13024 डाउन गया हावड़ा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 13 मई तक, 13119 अप सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक, 13120 डाउन नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 11 मई तक, 13133 अप सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक, 13134 डाउन वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 13 मई तक, 53041 अप हावड़ा जयनगर पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक, 53042 डाउन जयनगर हावड़ा पैसेंजर 28 अप्रैल से 12 मई तक, 53043 अप हावड़ा राजगीर फास्ट पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक, 53044 डाउन राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक, 53037 अप साहिबगंज भागलपुर पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक, 53038 डाउन भागलपुर साहिबगंज पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक।

वही इस रेलखंड की ट्रेन को दुमका भागलपुर होकर चलेंगी। जिसमे 2 ट्रेन इस दौरान 2 ट्रेन का रूट परिवर्तन किया गया है और यह दोनों ट्रेन भाया दुमका भागलपुर जमालपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 29 अप्रैल से 13 मई तक इस क्रम में 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर और 53408 डाउन जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भागलपुर से दुमका के रास्ते होगा और यह ट्रेन साहिबगंज की ओर नहीं जाएगी। साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी शॉर्ट टर्मिनेट इस क्रम में 13235 अप एवं 13236 डाउन साहिबगंज दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज तक ही चलेगी और यह ट्रेन भागलपुर तक नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से 13 मई तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन दानापुर सुल्तानगंज के बीच ही होगा। 14003 अप होगा रीशेड्यूल।

स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि यार्ड री माडलिग कार्य को लेकर 14003 अप मालदा आनंद बिहार एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया जाएगा और यह ट्रेन आगामी 4 मई, 7 मई और 11 मई को मालदा से अपने निर्धारित समय प्रात: 9:05 बजे के बजाय रीशेड्यूल टाइम अपराहन 12:00 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.