Move to Jagran APP

जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह

जेएनएन मुंगेर भोजपुरी परिषद मुंगेर इकाई द्वारा मंगलवार को कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 10:59 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:29 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह
जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह

जेएनएन, मुंगेर : भोजपुरी परिषद मुंगेर इकाई द्वारा मंगलवार को कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। मौके पर स्कूली बच्चों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि हमसबों को वीर कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर नगर प्रबंधक दीपक कुमार, लायंस क्लब के सचिव हेमंत कुमार सिंह, अशोक कुमार तुलस्यान, कौशल पाठक आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

धरहरा : प्रखंड के काली मंदिर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक व हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह शामिल थे। विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई में बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को खुली चुनौती दी थी। 80 वर्ष की उम्र में भी वीर कुंवर सिंह एक कुशल सेनापति बन कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने कहा कि मेरा बचपन धरहरा में बीता है। धरहरा से बहुत लगाव है। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस धरती के लिए कुछ कर सकता हूं। आज मुझे मौका मिला तो मैने हाउसिग बोर्ड की जमीन पर बनने वाले कॉलनी का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह कॉलनी रखा है। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगाई जाए। प्रतिमा निर्माण में मैं भी सहयोग करूंगा। मौके पर बेलहर विधायक सह बांका के राजग प्रत्याशी गिरधारी यादव, विधान पार्षद संजय प्रसाद, दिनेश सिंह, मुखिया अजय कुमार सिंह, पूवेंदु नारायण सिंह, अनुज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

असरगंज : असरगंज सुरजूराम ठाकुरबाड़ी के प्रांगन में जेपी संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वाधान में बाबू वीर कुंवर सिंह की 242 वीं जयंती मणीशंकर सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई। उपस्थित लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य वक्ता डा मंगलनाथ पाठक ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की देश भक्ति, वीरता एवं युद्ध कौशल भारतीयों के लिए प्रेरणा स्तोत्र है। मौके पर राजेंद्र मोदी, प्रो गीता साह, आनंदी रजक, जयप्रकाश नारायण साह, सियाराम सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

संग्रामपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह के नेतृत्व में बीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, राजीव चतुर्वेदी, सुरेश कुमार, रवींद्र सिंह, शंभू भगत राजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जमालपुर : स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी वीर कुंवर सिंह, महान संत कवि सूरदास एवं अध्यात्म गुरु शंकराचार्य की जयंती हर्षोल्लास के साथ सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में मनाई गई। तीनों महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य धनंजय कुमार शर्मा ने कहा कि आज का दिन अति महत्वपूर्ण इसलिए है कि एक साथ देश के तीन महान स्वतंत्रता सेनानी का जयंती विद्यालय परिवार मना रहा है। राष्ट्रभक्ति, अध्यात्म और सत्य साहित्य का प्रेरक रहे तीनों महान विभूति को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प विद्यालय के भैया बहनों ने लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.