Move to Jagran APP

19 केंद्रों पर देंगे परीक्षा 22 हजार 933 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

- 9.20 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाएं परीक्षार्थी जागरण संवाददाता, मुंगेर : बि

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 10:44 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 10:44 PM (IST)
19 केंद्रों पर देंगे परीक्षा 22 हजार 933 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
19 केंद्रों पर देंगे परीक्षा 22 हजार 933 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

- 9.20 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाएं परीक्षार्थी

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, मुंगेर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से जिला के 19 केंद्रों पर शुरू होगी। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पहली बार जिला प्रशासन ने पांच परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र घोषित किया है। आदर्श परीक्षा केंद्र पर रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं। वहीं, रंगीन गुब्बारों से आदर्श केंद्र को सजाया जा रहा है। ताकि, परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर खुद को सहज महसूस कर सकें। वहीं, 19 में से 10 परीक्षा केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले के सभी 19 केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों एवं दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा में इस वर्ष 22933 परीक्षार्थियों में 12550 छात्र एवं 10383 छात्राएं भाग ले रही हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षा 9:30 बजे से आरंभ होगी। लेकिन, परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों को 9:20 तक ही प्रवेश करने दिया जाएगा। इसलिए छात्र समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंच जाएं। साथ ही परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावे किसी के पास से मोबाइल बरामद होता है तो केंद्र के केंद्राधीक्षक सहित उक्त व्यक्ति पर परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

-------------------------------------------

परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या

1. बैजनाथ बालिका उवि, मुंगेर 2310

2. बीआरएम कॉलेज, पूरबसराय, मुंगेर 1290

3. सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपूर, मुंगेर 1624

4. एनसी घोष उवि, मुंगेर 701

5. आरकेएस उवि, हवेली खड़गपुर 1197

6. एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 998

7. सरकारी उवि, हवेली खड़गपुर 458

8. आरएस कॉलेज, तारापुर 1571

9. आर्दश उवि, तारापुर 923

10. महावीर चौधरी उवि, तारापुर 508

11. आरडी एंड कॉलेज, मुंगेर 1454

12. टाउन उवि, मुंगेर 1750

13. माडल उवि, मुंगेर 2047

14. जिला उवि, मुंगेर 1197

15. आर्दश मध्य विद्यालय, तारापुर 1186

16. मध्य विद्यालय बिहमा, तारापुर 810

17. माधोडीह उवि, गनेली, तारापुर 1031

18. पारामाउंट एकेडमी, तारापुर 1338

19. भोजल मंडल कॉलेज हवेली खड़गपुर 1737


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.