Move to Jagran APP

बीएड की प्रवेश परीक्षा में 777 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सीईटी-बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 09:28 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 09:28 PM (IST)
बीएड की प्रवेश परीक्षा में 777 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बीएड की प्रवेश परीक्षा में 777 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सीईटी-बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को जिला के दस परीक्षा केंद्रों पर हुई। तीन हजार 441 परीक्षार्थियों में से दो हजार 664 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 777 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। ---------------------

loksabha election banner

बारिश ने बढ़ाई परीक्षार्थियों की परेशानी

सीईटी-बीएड-2020 की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को जिला के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे आरंभ हुई। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय सुबह नौ बजे से दस बजे तक निर्धारित था। लेकिन, नौ बजते ही मसूलाधार बारिश शुरू हुई। इस कारण जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

--------------------------------

कोविड प्रोटोकॉल का किया गया पालन

जिला के सभी परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई। शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए लाइन लगाकर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग की जा रही थी। इसके बाद परीक्षार्थियों के हाथ पर सैनिटाइजर डाला जा रहा था। सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं, उड़नदस्ता और जोनल दंडाधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी पल पल सभी परीक्षा केंद्रों से जानकारी ली जा रही थी।

----------------------------------- परीक्षा में उपस्थित हुए परीक्षार्थियों की केंद्रवार संख्या परीक्षा केंद्र कुल संख्या उपस्थित अनुपस्थित आरडी एंड डीजे कालेज 300 242 58 एसबीएन कालेज गढ़ीरामपुर 789 598 191 डीएवी स्कूल पूरबसराय 400 313 87 सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज 400 305 95 विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान 300 238 62 बीआरएम कालेज 200 168 32 उपेद्र टेनिग एकेडमी 250 189 61 जिला स्कूल 250 188 62 माडल उच्च विद्यालय 300 233 67 टाउन उच्च विद्यालय 252 190 62


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.