Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा टर्मिनल का किया उद्घाटन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुंगेर हवाई अड्डा में आठ करोड़ की लागत से निर्मित टर्म

By Edited By: Published: Tue, 24 May 2016 10:10 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2016 10:10 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा टर्मिनल का किया उद्घाटन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुंगेर हवाई अड्डा में आठ करोड़ की लागत से निर्मित टर्मिनल लाउंज व रन - वे का फीता काट कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉटर से उतर पैदल हीं अधिकारियों संग लाउंज की तरफ बढ़े व रन - वे सहित टर्मिनल लाउंज के शिलापट्ट का अनावरण किया व फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के नेतृत्व में विधायकों व महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंत्री शैलेश कुमार पर नजर पड़ते ही मुख्यमंत्री तेजी से उनकी ओर बढ़े व गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कतारबद्ध खड़े सभी कार्यकर्ताओं से मिल उनका अभिवादन स्वीकारते गए। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंचने के पूर्व सरकारी विमान से मुख्य सचिव अंजनी कुमार ¨सह, ग्रामीण विभाग के प्रधान सचिव अर¨वद कुमार चौधरी, डीजीपी पीके ठाकुर सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारी पहुंचे। जिनका भागलपुर के आईजी सुशील खोपड़े, प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त एमएल चोंगथु, डीआईजी वरूण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी उदय कुमार ¨सह व एसपी आशीष भारती ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉटर के आसमान में मंडराते हीं अधिकारियों का दल चौकस हो गया व हेलीकॉटर के लैंड करते ही सभी उस ओर दौड़ पड़े। मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही अधिकारियों ने बूके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर खगड़िया के एमएलसी सोने लाल महतो, मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय, तारापुर के विधायक डा. एमएल चौधरी, पूर्व विधायक नीता चौधरी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो. सलाम, नगर निगम की उप महापौर बेबी चंकी, जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष मो जियाउर्र रहमान, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रीतम ¨सह, प्रो. राजीव नयन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सायरा बानो, अर¨वद यादव, मंटू शर्मा सहित दर्जनो अन्य काय्रकर्ता उपस्थित थे।

loksabha election banner

--------------------------

मुख्यमंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ आनर

जासं, मुंगेर : मुख्यमंत्री के मुंगेर हवाई अड्डा पहुंचते ही बिहार पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। गार्ड ऑफ आनर के बाद मुख्यमंत्री महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से मिले।

----------------------------

10 : 03 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री

जासं, मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिन के दस बजकर तीन मिनट पर मुंगेर हवाई अड्डा पहुंचे। मुख्यमंत्री से 15 मिनट पूर्व राज्य सरकार के आलाधिकारी सरकारी विमान से पहुंचे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह उर्फ ललन ¨सह व अन्य हेलीकॉटर से मुंगेर पहुंचे। मुख्यमंत्री के हेलीकॉटर के मुंगेर पहुंचते हीं मौके पर मौजूद महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने ¨जदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

-----------------------------------

मुख्यमंत्री से नही मिल पाने की दिखी कसक

जासं, मुंगेर : मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर उनसे नही मिल पाने की कसक दर्जनों कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ दिख रही थी। हवाई अड़डा पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान बिना पास वाले लोगों को अंदर नही जाने दे रहे थे। लिहाजा वैसे कार्यकर्ता अपने दलीय जिलाध्यक्ष के खिलाफ खीझ भी उतारते दिखे। ऐसे में जब एक जिलाध्यक्ष ने एसपी से मनुहार कर अपने कुछ कार्यकर्ताओं को हवाई अड्डा के अंदर बुलवा लिया तो कुछेक कार्यकर्ता उनसे उलझ भी गए। उन्होंने जिलाध्यक्ष पर मनमानी के साथ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन के महज कुछ मिनट पूर्व जिलाध्यक्ष ने उन्हें समझाते हुए अपनी लाचारी बताई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.