Move to Jagran APP

पैक्स के अंतिम चरण के मतदान में भी जमकर बरसे वोट

मधुबनी। पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में बेनीपट्टी हरलाखी घोघरडीहा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इसमें महिलाओं की भारी भागीदारी रही।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 11:28 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 11:28 PM (IST)
पैक्स के अंतिम चरण के मतदान में भी जमकर बरसे वोट
पैक्स के अंतिम चरण के मतदान में भी जमकर बरसे वोट

मधुबनी। पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में बेनीपट्टी, हरलाखी, घोघरडीहा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इसमें महिलाओं की भारी भागीदारी रही। इसके अलावा खुटौना के मझौरा पैक्स में भी चुनाव हुआ। यहां चुनाव चिह्न में गड़बड़ी के कारण चुनाव रद कर दिया गया था। बेनीपट्टी में साठ प्रतिशत मतदान

loksabha election banner

बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : प्रखंड में पैक्स मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। यहां 30 पैक्सों के सभी मतदान केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती थी। सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरूष मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। प्रखंड के पैक्स चुनाव में 55 से 60 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर एसडीएम मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रज किशोर मिश्रा, बीडीओ साहेब रसुल, पुनि सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, अड़ेर के थानाध्यक्ष रामाशीष कमती, दलबल के साथ मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। कई मतदान केन्द्रों पर दूसरे के नाम पर वोट गिराए जाने को लेकर अफवाह उड़ती रही। एसडीएम तथा डीएसपी ने त्योंथ, धकजरी, परौल, अड़र दक्षिणी, अड़ेर उत्तरी, बसैठ, शिवनगर, पाली, नागदह बलाईन, बेतौना, बनकट्टा, परजुआर समेत दो दर्जन मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर एसडीएम व डीएसपी कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश देते रहे। साथ ही बूथों पर कागजात को चेक किया। प्रशासन की सक्रियता एवं सजगता के कारण जहां पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड के शाहपुर पंचायत के शिवनगर पैक्स गोदाम मतदान केन्द्र पर, पाली, बेहटा, बसैठ, करहारा, त्योंथ, परसौना, धकजरी सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। घोघरडीहा में 70 प्रतिशत मतदान

फुलपरास (मधुबनी), संस : घोघरडीहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के पांच पैक्सों में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इसके लिए 12 बूथ बनाए गए थे। जहां करीब 68.9 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमेत विक्रम बैनामी एवं थाना पुलिस जवान विभिन्न बूथों का दौरा करते रहे। बता दें कि प्रखंड के इनरवा, सुदै रतौली, केवटना, चिकना, छजना, नौवाबाखार पैक्स समेत छह पैक्स में चुनाव होना था। इसमें छजना पैक्स अध्यक्ष समेत प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध होने के कारण मतदान की नौबत ही नहीं आई। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को ही प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के छात्रावास में शाम छह बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। वहीं विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भी सौंप दिया जाएगा। मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संचालन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी इन्द्रकांत प्रसाद,मनोरंजन कुमार सहित कर्मी को लगाया गया है। हरलाखी में महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

हरलाखी (मधुबनी) , संस : प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र के 14 पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए थे। प्रखंड में अंतिम व पांचवें चरण के चुनाव के दौरान 14 पैक्स में चुनाव कराया गया। मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भीड़ के बावजूद वोटरों ने धैर्य के साथ कतार में लगे रहे और अपनी बारी आने पर मतदान किया। खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा। मतदान के दौरान महिलाओं की भी खूब भागीदारी देखने को मिली। मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की विभिन्न बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली। मतदाताओं के बीच मतदान करने के प्रति गजब का उत्साह दिखा। उत्साह के वजह से सुबह सात बजे के पहले ही प्रखंड के सभी बूथों पर महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। सभी ने पहले मतदान फिर जलपान के तहत मतदान किया। पैक्स चुनाव में आधी आबादी कहे जाने वाली महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। वोटिग के दौरान महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने से पीछे नहीं रहे। मतदान के दौरान बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरुणा कुमारी चौधरी, हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सहित अन्य अधिकारियों की टीम हर इलाके का जायजा लेती रही। मझौरा में 797 मतदाताओं ने डाले वोट

खुटौना(मधुबनी), संस : प्रखंड के मझौरा पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। एनएच-104 के किनारे स्थित वहां के पैक्स भवन में बनाए गए दो मतदान केन्द्रों में कुल 1096 में से 797 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व से ही अति संवेदनशील घोषित दोनों मतदान केंद्रों की निगरानी को बीडीओ सह प्रखंड पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार थानाध्यक्ष लौकहा धनंजय कुमार तथा ललमनियां थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी के साथ मुस्तैद थे। इसके अलावा निर्वाचन प्राधिकार द्वारा नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी मतदाताओं की कतरों तथा हो रहे मतदान पर नजर रखे हुए थे। यहां अध्यक्ष पद के लिए खड़े छह तथा प्रबंधकारिणी समिति के एससी कोटि के एक पद के लिए एक अर्थात कुल दो मतपत्रों के जरिए मतदान हो रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.