Move to Jagran APP

कोरोना से नाट्य कलाकार कुमार गगन की मौत, रंगकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

निर्देशक हास्य-व्यंग्यकार मशहूर नाट्यकर्मी भंगिमा नाट्य संस्थान पटना के अध्यक्ष जिले के सौराठ गांव निवासी कुमार गगन की मौत कोरोना संक्रमण से मौत होने पर रंगकर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 01:09 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 01:09 AM (IST)
कोरोना से नाट्य कलाकार कुमार गगन की मौत, रंगकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
कोरोना से नाट्य कलाकार कुमार गगन की मौत, रंगकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी । निर्देशक, हास्य-व्यंग्यकार, मशहूर नाट्यकर्मी, भंगिमा नाट्य संस्थान, पटना के अध्यक्ष जिले के सौराठ गांव निवासी कुमार गगन की मौत कोरोना संक्रमण से मौत होने पर रंगकर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। कुमार गगन की स्मृति में लोकरंग संस्था के चकदह स्थिति कार्यालय में मधुबनी के रंगकर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

prime article banner

जिसमें लोकरंग के निदेशक जटाधर पासवान ने कहा कि कुमार गगन मैथिली रंगमंच के सम्पूर्ण कलाकार के साथ ही मिथिला मैथिली के प्रबल पक्षधर थे। लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो.महेन्द्र लाल कर्ण ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैथिली रंगमंच ने अपना एक देदीप्यमान नक्षत्र खो दिया है। मैथिली रंगमंच में लगभग तीन दशकों से सक्रिय कुमार गगन मूलत: अभिनेता थे और अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने अभिनय की खास शैली विकसित की थी। उनके द्वारा रचित आधा दर्जन नाटक अपनी विषय-वस्तु और ट्रीटमेंट को लेकर खासी चर्चित रही। शपथ -ग्रहण उनकी अब तक की सर्वाधिक चर्चित नाटक रही है, जिसपर चेतना समिति ने उन्हें सम्मानित भी किया है।

मिथिला नाट्य संस्थान के निदेशक एवं रंगकर्मी शैलेश झा ने कहा कि कुमार गगन मैथिली रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर थे। हाल ही में उनके द्वारा रचित नाटक कोइली बिनु बगिया उदास रंगमंच पर काफी चर्चित रही है। उन्होंने नाट्य रूपांतरण का कार्य भी किया। मैथिली रंगमंच ने अपना बहुमूल्य हीरा खो दिया है। वे अभिनय की अपनी मौलिक शैली के लिए अभिनेताओं के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे।

शोक सभा में मैथिली ़िफल्मों के स्टार एवं हिन्दी मैथिली रंगमंच के कुशल अभिनेता अनिल मिश्रा ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अपना बड़ा भाई खोया है। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी, मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे। रंगकर्मी पवन कुमार, भरत भूषण यादव, अजय कुमार सिंह, आकाश कुमार, अंतरा कुमारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.