Move to Jagran APP

लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को स्टेप वाइज करें सॉल्व

लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को स्टेप वाइज करें सॉल्व

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 11:22 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:22 PM (IST)
लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को स्टेप वाइज करें सॉल्व
लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को स्टेप वाइज करें सॉल्व

मधुबनी । इंटरमीडिएट की होने वाली परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी जुटे है। विभिन्न विषयों को लेकर उधेड़बुन की स्थिति स्वाभाविक है। परीक्षार्थियों को विषयों को लेकर सजग रहने की जरूरत होती है। परीक्षा के क्रम में सवालों को सही ढंग से समझकर सही जवाब लिखा जाना सफलता की प्रथम सीढ़ी होता है। परीक्षार्थियों को गंभीरतापूर्वक तैयारी के साथ प्रश्नों का सटीक जवाब लिखने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। परीक्षा से पूर्व सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इंटरमीडिएट के फिजिक्स के परीक्षार्थियों के लिए प्रस्तुत है शिक्षक शंभू कुमार का सलाह।

loksabha election banner

----------------------------------------

फिजिक्स में अच्छे अंकों के लिए टिप्स का रखे ख्याल - इंटरमीडिएट परीक्षा में फिजिक्स विषय के लिए इस वर्ष न्यू सिलेबस के अनुसार थ्योरी व प्रायोगिक प्रश्न पूछे जा सकते हैं। - वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 70 हो सकती है। जिसमें किसी भी 35 प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। कुल अंक 35 होंगे। - लघु उत्तरीय प्रश्न की संख्या 20 होगा। जिसमें किसी भी दस प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। कुल अंक 30 होंगे। - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की संख्या छह होगी। जिसमें किसी भी तीन प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रश्न पांच अंक का होगा। कुल अंक 15 होंगे। - 15 मिनट अतिरिक्त दिए गए समय में प्रश्नपत्र पढ़ने पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए। - बहुविकल्प वाले प्रश्नों को अच्छी तरह सॉल्व करने पर ध्यान देना चाहिए। - प्रश्न पत्र पढ़ते समय जो प्रश्न आता हो उसे चिन्हित कर पहले उसे सॉल्व कर लेना चाहिए। - संभवत: लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर स्टेप वाइज देना चाहिए। - पिछले पांच साल के प्रश्न पत्रों के पैटर्न को देखकर उसे अभ्यास करना चाहिए। - सभी यूनिट के रिवीजन के बाद टाइम के अंदर पेपर सॉल्व करना चाहिए। - तर्क और कारण टाइप के सवालों का जवाब दोनों स्टेटमेंट को समझकर देना चाहिए।

----------------------------------------

मुख्य चैप्टर विद्युत आवेश तथा छेत्र, स्थिर विद्युत विभव तथा धरीता, विद्युत धारा तथा चुंबुकिए प्रभाव, चुंबक्तयू व चुंबक विद्युत प्रेरणा, परमाणु व नाभिक, अ‌र्द्घ चालक इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ, भौतिक परिपथ का संचार.., न्यूमेरिकल के साथ थ्योरिटिकल कॉन्सेप्ट की तैयार करना चाहिए।

----------------------------------------

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें - अनुभवी शिक्षकों का चयन कर नोट्स एवं चुने हुए प्रश्नों को बेहतर ढंग से तैयारी करें। - परिश्रम से ही सफलता मिलती है। किसी भी तैयारी के लिए आत्मबल को ऊंचा रखें। - पढ़ाई के साथ-साथ नियमित दिनचर्या रखें। सात-आठ घंटे की नींद अवश्य लें। - परीक्षा को बोझिल नहीं मानते हुए इसे सहज भाव से तैयारी में लगे रहना चाहिए। - परीक्षा की तैयारी करने वालों को पूरी तन्मयता से अध्ययन करना चाहिए।

----------------------------------------

बाक्स में इंटरमीडिएट परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़े किसी विषय पर अपनी जिज्ञासा मोबाइल नंबर 7909051071 पर दिन के 11 से एक बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.