Move to Jagran APP

जिले में बंद शांतिपूर्ण, व्यापक असर, बंद रहीं दुकानें, यातायात बाधित

मधुबनी। नागरिक संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ राजद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के बिहार बंद का जिले में व्यापक असर रहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 06:10 AM (IST)
जिले में बंद शांतिपूर्ण, व्यापक असर, बंद रहीं दुकानें, यातायात बाधित
जिले में बंद शांतिपूर्ण, व्यापक असर, बंद रहीं दुकानें, यातायात बाधित

मधुबनी। नागरिक संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ राजद, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के बिहार बंद का जिले में व्यापक असर रहा। यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बाजार बंद रहे। सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, रेल सेवा को यहां बाधित नहीं किया गया। बंद को लेकर शनिवार सुबह राजद समर्थकों ने शहर के रेलवे स्टेशन चौक, थाना चौक तथा समाहरणालय के समक्ष करीब छह घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित रखा। इस दौरान समाहरणालय के समक्ष राजद विधायक डॉ. फैयाज अहमद, समीर महासेठ, सीताराम यादव समेत अन्य नेताओं ने बंद समर्थकों को संबोधित करते हुए नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। डॉ. अहमद ने कहा कि यह काला कानून है। केंद्र सरकार इसे वापस ले। विधायक समीर महासेठ ने कहा कि यह कानून बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का उल्लंघन है। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि यह कानून देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाला है। यहां बंद समर्थकों में राजद जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में राजद नेता, कार्यकर्ता शामिल थे। सभा बाद राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। वहीं बंद के समर्थन में रेलवे स्टेशन चौक पर राजद के पूर्व विधायक रामाशीष यादव के साथ राजद के दर्जनों राजद नेताओं ने करीब दो घंटा तक सड़क जाम रखा। यहां बंद समर्थकों में राजद के राजकुमार यादव, महेंद्र साह, राजेंद्र यादव, प्रदीप यादव, मानस यादव, असलम अंसारी, रामकुमार यादव, अमरेंद्र चौरसिया, नूर आलम, लालबाबू राय, भागेश्वर यादव, मो. जहांगीर, श्रवण नायक, जहांगीर हासमी, इंद्र भूषण यादव, संजय यादव, संजय चौधरी, चंद्रशेखर झा सुमन, अमरनाथ चौधरी, राम कुमार कुशवाहा, धनेश्वर यादव, शिवशंकर यादव, शंकर कुमार, इंद्र भूषण यादव, सचिन यादव, राम अशीष पासवान, शारदा निराला सहित अन्य शामिल थे। इधर, बंद के समर्थक में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाबंर झा के नेतृत्व में संजय कुमार मिश्र, हिमांशु कुमार, मनोज कुमार मिश्र, अकील अंजुम, मुकेश कुमार झा पप्पू, आलोक कुमार झा, मो. शावीर, अब्दुल मालिक, राज कमल, कृष्णकांत झा गुड्डू, सुरेशचंद्र झा, श्रीफ अंसारी, अजहर खुर्शीद योगेंद्र मिश्र, ज्योतिरमण झा, हसनैन कलीम, अबु बकर, विदेश चौधरी, मायानंद झा, जयकुमार झा, महेश चौधरी, विजय कुमार झा, विनय कुमार झा, मो. जैदी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया। वहीं बंद के समर्थन में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सड़क उतरे।

loksabha election banner

हजारों की संख्या में उमड़े लोग: मधुबनी-दरभंगा सड़क पर हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला। वे केंद्र सरकार व सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर ही धरने पर बैठे। इस जुलूस का नेतृत्व मौलाना हबीबुल्ला, मोफ्ती अबुजर काशमी, मौलाना वशी अहमद, मौलाना शैफुल्ला, मौलाना नौशान, हाफीज सगीर मदनी आदि कर रहे थे। रही प्रशासनिक मुस्तैदी:

बंद को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद रहे। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। क्यूआरटी को भी तैनात किया गया था। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ. सत्यप्रकाश लगातार बंद की मॉनीटरिग करते रहे। वहीं नगर थाना क्षेत्र में एसडीओ सदर सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ नगर कामिनी बाला, मजिस्ट्रेट के रूप में डीटीओ सुशील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रवि शंकर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय डटे रहे। आइबी व खुफिया की टीम भी बंदी पर नजर रखी हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.