Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव में दनादन पड़े वोट, पुरुषों से आगे रहीं महिलाए

मधुबनी । पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में जिले के पांच प्रखंडों में बुधवार को वोट डाले गए। झंझारपुर अनुमंडल के झंझारपुर लखनौर मधेपुर व अंधराठाढ़ी प्रखंड व बेनीपट्टी के बिस्फी प्रखंड में मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 11:16 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 11:16 PM (IST)
पैक्स चुनाव में दनादन पड़े वोट, पुरुषों से आगे रहीं महिलाए
पैक्स चुनाव में दनादन पड़े वोट, पुरुषों से आगे रहीं महिलाए

मधुबनी । पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में जिले के पांच प्रखंडों में बुधवार को वोट डाले गए। झंझारपुर अनुमंडल के झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर व अंधराठाढ़ी प्रखंड व बेनीपट्टी के बिस्फी प्रखंड में मतदान हुआ। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। कई जगहों पर मतदाता के लाइन में लगे रहने से इसके बाद भी मतदान हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। आम चुनाव की तरह इस चुनाव में भी महिलाएं पुरुषों के मुकाबले आगे रहीं। देर शाम सभी प्रखंडों में मतगणना का कार्य भी शुरू कर दिया गया। मधेपुर में 60.35 फीसद मतदान

loksabha election banner

मधेपुर(मधुबनी), संवाद सहयोगी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधेपुर में 60.35त्‍‌न मतदान हुआ। नौ पंचायत में यह चुनाव हुए हैं। यहां भी महिलाओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रसाद, मधेपुर पूर्वी, भीठ भगवानपुर, बरसाम, डारह, महपतिया, भेजा, बसीपट्टी आदि जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। जबकि करहारा बूथ पर फर्जी वोट गिराने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पुलक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 8545 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें करहारा में सबसे अधिक 1224 वोट गिरे। वहीं बसीपट्टी में सबसे कम 711 वोट पड़े। इसी प्रकार महपतिया में 770, डारह में 767, प्रसाद में 890, भीठ भगवानपुर में 1023, भेजा में 1068, बरसाम में 946 तथा मधेपुर पूर्वी में 980 वोट पड़े। इस प्रकार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए खड़े 24 उम्मीदवार का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। बिस्फी में 55 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट

बिस्फी, संस : प्रखंड के 44 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। निष्पक्ष व भयहीन मतदान के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। प्रखंड के सभी बूथों पर बिहार पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहे। यहां भी महिला मतदाताओं की काफी संख्या में भीड़ देखी गई। महिला पुलिस र्किमयों की तैनाती भी की गई थी। सुबह आठ बजे से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भारी संख्या देखी गई। बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार, बीएसओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, पतौना ओपी अध्यक्ष बिजय पासवान विभिन्न बूथों का दिन भर जायजा लेते रहे। निर्वाचन पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने कहा कि मतदान कुल 55 प्रतिशत रहा। चुनाव में महिलाओं का प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा ज्यादा रहा। यहां कुल 24 हजार 497 मतदाताओं में 66.14 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। अंधराठाढ़ी में समय समाप्त होने के बाद भी मतदान

अंधराठाढ़ी (मधुबनी), संस : प्रखंड में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण रहा। कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद भी मतदान होने की खबर है। मतदान दोपहर तीन बजे तक होना था। शिवा और हरना पैक्स के मतदान केंद्रों पर इसके बाद भी मतदान हुआ। यहां बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थीं। यहां करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ। बताते चलें कि प्रखंड के 11 पैक्सों का चुनाव हुआ है। इसके लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के 38 और प्रबंध समिति के 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। विकास मित्र की हत्या का लखनौर व झंझारपुर में चुनाव पर पड़ा असर

झंझारपुर, संस : अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंडों की 40 पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लखनौर प्रखंड की गंगापुर पंचायत के दैयाखरवार गांव के अधिकतर मतदाताओं द्वारा विकास मित्र योगेंद्र सदाय की हत्या के लेकर गंगापुर मतदान केंद्र पर पहुंचने से रोके जाने का आरोप लगाते हुए झंझारपुर-मधेपुर मुख्य सड़क को जाम कर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनलोगों ने डीएम, एसडीएम, बीडीओ को आवेदन देते हुए गंगापुर मतदान को रद कर दूसरी जगह मतदान कराने की मांग की। साथ ही इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा गया है कि इस कांड में निर्दोष लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही है। कई मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। इस चुनाव में चुनाव समाप्ति के बाद झंझारपुर प्रखंड में 58.81 प्रतिशत एवं लखनौर प्रखंड में 51.5 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.