Move to Jagran APP

एनडीए ने हर विधान सभा क्षेत्रों में बनाए रखी भारी बढ़त

झंझारपुर एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधान सभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों को भारी बढ़त मिली।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:39 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 10:39 PM (IST)
एनडीए ने हर विधान सभा क्षेत्रों में बनाए रखी भारी बढ़त
एनडीए ने हर विधान सभा क्षेत्रों में बनाए रखी भारी बढ़त

मधुबनी। (राम प्रकाश चौरसिया) मधुबनी : झंझारपुर एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधान सभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों को भारी बढ़त मिली। इसी कारण एनडीए उम्मीदवारों ने रिकार्ड तोड़ मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुए। मधुबनी के भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने इस लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों- हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधुबनी, केवटी एवं जाले में काफी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। वहीं झंझारपुर के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने भी इस लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों-खजौली, बाबूबरही, राजनगर-अजा, झंझारपुर, लौकहा व फुलपरास में काफी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। मधुबनी में भाजपा को मिले 61.76 फीसद वोट : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुल 9,64,706 मत पड़े। भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव को 5,95,843 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार को 61.76 प्रतिशत मत मिला। निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआइपी उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे महज 1,40,903 मतों पर ही सिमटकर अपनी जमानत तक गंवा बैठे। इन्हें महज 14.61 फीसद मत ही मिला। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. शकील अहमद भी 1,31,530 मत ही प्राप्त कर सके। इन्हें 13.63 फीसद ही मत मिला। इनकी जमानत भी नहीं बच पाई। इस क्षेत्र में विजेता उम्मीदवार को छोड़कर शेष सभी की जमानत तक जब्त हो गई। इस क्षेत्र से भाजपा ने 4,54,940 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। झंझारपुर में जदयू को मिला 56.70 फीसद वोट : झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 10,62,391 मत पड़े। जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को 6,02,391 मत मिले। जदयू उम्मीदवार को 56.70 प्रतिशत मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार गुलाब यादव 2,79,440 मत ही प्राप्त कर सके। इन्हें 26.30 प्रतिशत मत मिला। ये अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार सिंहवैत 29,506 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें 2.78 प्रतिशत मत मिला। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सजद-डी उम्मीदवार देवेन्द्र यादव 25,630 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। इन्हें 2.41 प्रतिशत मत ही मिला। इस क्षेत्र में विजेता जदयू उम्मीदवार एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार को छोड़कर शेष सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इस क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार ने 3,22,951 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। मधुबनी में 998 तो झंझारपुर में 1,829 मत पाए गए अवैध : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 2,412 सेवा मतदाताओं ने तो झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 3,139 सेवा मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 998 पोस्टल बैलेट को अवैध घोषित किया गया। जबकि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 1,829 पोस्टल बैलेट को अवैध घोषित किया गया। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में नोटा पर कुल 5,623 वोट पड़े। इस क्षेत्र के 21 सेवा मतदाता ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से नोटा पर वोट दिया। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में नोटा पर कुल 9,203 वोट पड़े। इस क्षेत्र के 42 सेवा मतदाता ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से नोटा पर वोट दिया। मधुबनी में प्रमुख उम्मीदवारों को विधानसभावार मिले मत : ---- भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव को हरलाखी में 1,07,141, बेनीपट्टी में 97,540, बिस्फी में 92,672, मधुबनी में 1,11,278, केवटी में 90,145 तथा जाले में 96,035 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 1,032 मत भी मिले। ---- वीआइपी उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को हरलाखी में 15,696, बेनीपट्टी में 18,457, बिस्फी में 23,463, मधुबनी में 30,223, केवटी में 28,231 तथा जाले में 24,635 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 198 मत भी मिले। ---- पूर्व केन्द्रीय मंत्री व निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. शकील अहमद को हरलाखी में 23,827, बेनीपट्टी में 16,975, बिस्फी में 32,897, मधुबनी में 19,382, केवटी में 18,230 तथा जाले में 20,105 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 114 मत भी मिले।

loksabha election banner

झंझारपुर में प्रमुख उम्मीदवारों को विधानसभावार मिले मत : ---- जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को खजौली में 93,818, बाबूबरही में 1,04,708, राजनगर-अजा में 97,418, झंझारपुर में 1,02,187, फुलपरास में 97,050 तथा लौकहा में 1,06,416 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 794 मत भी मिले। ---- राजद उम्मीदवार गुलाब यादव को खजौली में 50,637, बाबूबरही में 43,509, राजनगर-अजा में 42,526, झंझारपुर में 41,281, फुलपरास में 46,374 तथा लौकहा में 54,841 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 272 मत भी मिले। ---- निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार सिंहवैत को खजौली में 4,888, बाबूबरही में 4,288, राजनगर-अजा में 4,224, झंझारपुर में 4,793, फुलपरास में 5,216 तथा लौकहा में 6,095 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से दो मत भी मिले। ---- पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सजद-डी उम्मीदवार देवेन्द्र प्रसाद यादव को खजौली में 3,025, बाबूबरही में 3,380, राजनगर-अजा में 2,202, झंझारपुर में 2,360, फुलपरास में 7,683 तथा लौकहा में 6,936 मत मिले। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 44 मत भी मिले। ----------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.