Move to Jagran APP

महाकवि पं. लालदास मैथिली साहित्य जगत के जगमगाते सितारे

मैथिली रामायण के रचयिता महाकवि पं. लालदास की जन्मस्थली अनुमंडल क्षेत्र के खड़ौआ गांव में उनके 162 वीं जयंती सह स्मृतिपर्व समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:13 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:13 PM (IST)
महाकवि पं. लालदास मैथिली साहित्य जगत के जगमगाते सितारे
महाकवि पं. लालदास मैथिली साहित्य जगत के जगमगाते सितारे

मधुबनी। मैथिली रामायण के रचयिता महाकवि पं. लालदास की जन्मस्थली अनुमंडल क्षेत्र के खड़ौआ गांव में उनके 162 वीं जयंती सह स्मृतिपर्व समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन लालदास उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि मैथिली के रूप में शिरकत करते हुए ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र झा ने कहा कि महाकवि पं. लालदास मैथिली साहित्याकाश के जगमगाते सितारा थे । समारोह का उद्घाटन महाकवि के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्थापित महाकवि की प्रतिमा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. देवेंद्र झा, विशिष्ट अतिथि डॉ. रामानंद झा रमण, डॉ. नवोनाथ झा, डॉ. सुरेश पासवान, लेखिका चंदना दत्त, समिति के अध्यक्ष अनुप कश्यप, महासचिव भागीरथ दास, संयुक्त सचिव डॉ. संजीव शमा, वरीय सदस्य सुनील कुमार दास, कोषाध्यक्ष योगानंद दास, सदस्य अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष अजय कुमार दास आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण किया गया ।

loksabha election banner

महाकवि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर समारोह में पधारे बतौर विशिष्ट अतिथि मिथिला मैथिली के नामचीन साहित्यकार डॉ. रमानन्द झा रमन ने महाकवि को मिथिला मैथिली के प्रथम गद्यकार बताते हुए उनके द्वारा स्त्री धर्म और शिक्षा के सम्बंध में उनके द्वारा किये गए कृत्य के बारे में काफी विस्तार से चर्चा की । इनके अलावा विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. नवोनाथ झा, डॉ. सुरेश पासवान, लेखिका चंदना दत्त ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत कर महाकवि के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। मंच संचालन मैथिली ¨हदी मंच के ख्यातिलब्ध उदघोषक डॉ. संजीव शमा अपने सधे हुए आवाज के साथ साहित्यिक अंदाज में कर रहे थे। महाकवि रचित भगवती गीत, हरिय हमर दुख जाले भगवती के गायन से शुभारंभ करते हुये भीडीएसएच संगीत महाविद्यालय की छात्र एवं छात्राओं में आशमा खातून, लक्ष्मी कुमारी, सिमरन ¨सह, शालिनी कुमारी, खुशबू पांडेय, भागीरथ ठाकुर, हेमन्त कुमार ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत सखि हे अपना आंगन अएला श्रीमान गे बनिक मेहमान गे ना, स्वागत गान से करते हुए एक से बढ़कर एक भगवती गीत, छठि गीत, महेशवाणी की प्रस्तुति की।

इस अवसर पर महाकवि पं. लालदास को समर्पित स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. देवेन्द्र झा, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के साथ समिति के अमरकांत लाल, आमोद कुमार दास, चंदेश्वर लाल दास, सुजीत कुमार आलोक, कल्पना दास, साहित्यांगन के मलयनाथ मण्डन आदि समिति सदस्यों द्वारा किया किया गया।

आयोजन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजू मिश्रा एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारी अविनाश कुमार को महाकवि पंडित लालदास ग्राम गौरव सम्मान 2018 के रूप में सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। वहीं स्थानीय लालदास उच्च विद्यालय के बिहार माध्यमिक परीक्षा 2018 के बालिका वर्ग की टॉपर खुशबू कुमारी एवं बालक वर्ग के स्कूल टॉपर जैन अमन को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिह्न तथा 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. झा, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के अलावा समिति के सदस्यगण द्वारा सम्मानित किया गया ।

समारोह में पूर्व विधान पार्षद संजय झा, विद्यापति सेवा संस्थान के बैजनाथ चौधरी, साहित्यांगन के मलयनाथ मिश्र मंडन, मैथिली अकादमी के पूर्व निदेशक रघुवीर मोची, प्रसिद्ध विद्वान कुमार साहब उपस्थित थे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में राजेन्द्र कुमार दास, मिहिर कुमार दास, निर्मल कुमार दास, राधेश्याम मिश्रा, सदरे आलम गौहर, प्रीतम निषाद, अभिजीत आनन्द, पल्लव कौशिक आदि उपस्थित थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.