मधुबनी। फुलपरास के स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोघरडीहा में रेलवे गुमटी नंबर 73 से होकर जलनिकासी के लिए नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित निदेशालय को भेज दिया है। कहा कि फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के घोघरडीहा रेलवे अंडरपास से उत्पन्न जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए गुमटी नंबर 73 से पश्चिमी गुमटी तक भारतीय रेल के जमीन पर एक स्थाई पक्का नाला निर्माण के लिए सक्षम प्राधिकार को आदेश देने की मांग को लेकर रेलवे मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर नाला निर्माण की मांग की थी। बीते 22 दिसंबर को रेल मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि घोघरडीहा रेलवे स्टेशन से पूर्वी गुमटी नंबर 73 में रेलवे के द्वारा अंडरपास बनाया गया है। जिसके कारण यहां जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास निर्माण के दौरान निर्माण कार्य में लगे रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि इससे उत्पन्न जलजमाव की समस्या का समाधान शीघ्र कर लिया जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।मंत्री ने बताया कि ग्रामीणों ने मिलकर यह सुझाव दिया कि अगर गुमटी नंबर 73 से पश्चिमी गुमटी तक एक स्थाई नाला का निर्माण कर दिया जाए तो जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मेरे पत्र के आलोक में यथोचित आश्वासन देते हुए 31 दिसंबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित निदेशालय को भेज दिया है। जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
मधुबनी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!