मधुबनी। पचरूखी कोसी नहर पुलिया के पास सोमवार की दोपहर ऑटो व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने भूपट्टी-अंधराठाढी सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सडक जाम को हटाया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मौआही गांव निवासी 28 वर्षीय सुरेश कुमार मुखिया अपनी बाइक हीरो होंडा डीलक्स बीआर32एएफ-2480 से व्यवसाय के लिए मछली लाने सरसारा गांव जा रहे थे। पचरूखी कोसी नहर पुलिया को पार करते ही सामने से चूजा लादने वाली जालीदार आटो बीआर32ए-2918 सामने से टकरा गई। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो सडक पर ही पलट गई। ऑटो चालक किसी तरह शीशा तोडकर बाहर निकला। वह भीड़ के हत्थे चढने से बाल-बाल बच गया। दरअसल सूचना पर तत्क्षण ही पुलिस की दो गाडियां पहुंच चुकी थीं। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। पल भर में उजड़ गया मिशिया देवी की मांग का सिदूर
मिशिया देवी को क्या पता कि घर से रोटी की तलाश में चले पति अब कभी वापस नहीं आएंगे। सोमवार का दिन उसके लिए पूरी जिदगी का दर्द लेकर आया। दरअसल, उसके पति सुरेश मुखिया अन्य दिनों की तरह ही परिवार का भरण-पोषण करने को मछली क्रय-विक्रय करने के लिए सरसरा गांव को निकले थे। लेकिन, पचरूखी में ऑटो की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। घर से निकलने से पहले सुरेश अपने दो मासूम बच्चों आठ साल के विवेक और छह साल के अभिषेक को दुलार कर खुश थे। घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई। होश आते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। अगल-बगल के लोगों ने उसे संभाला। दोनों बच्चों को सीने से लगाए पत्नी बदहवास थी कि अब बच्चों का भविष्य कौन संवारेगा।
मधुबनी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!