Move to Jagran APP

जिले में 44 हजार दिव्यांग, 73 हजार 80 से अधिक आयु के मतदाता

जिले में कुल दस विधान सभा क्षेत्र हैं। जिले स्थित विधान सभा क्षेत्रों में हरलाखी बेनीपट्टी खजौली बाबूबरही बिस्फी मधुबनी राजनगर-अजा झंझारपुर फुलपरास एवं लौकहा विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। जिले के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 31 लाख 41 हजार 653 है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 12:41 AM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 12:41 AM (IST)
जिले में 44 हजार दिव्यांग, 73 हजार 80 से अधिक आयु के मतदाता
जिले में 44 हजार दिव्यांग, 73 हजार 80 से अधिक आयु के मतदाता

मधुबनी । जिले में कुल दस विधान सभा क्षेत्र हैं। जिले स्थित विधान सभा क्षेत्रों में हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर-अजा, झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। जिले के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 31 लाख 41 हजार 653 है। इनमें 44 हजार 148 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जबकि, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की कुल संख्या जिले में 72 हजार 639 है। हरलाखी विस क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या पांच हजार 969 है। जबकि, बेनीपट्टी में दो हजार 636, खजौली में छह हजार 47, बाबूबरही में दो हजार 823, बिस्फी में दो हजार 762, मधुबनी में चार हजार 256, राजनगर-अजा में पांच हजार 359, झंझारपुर में आठ हजार 284, फुलपरास में तीन हजार 81 और लौकहा विधान सभा क्षेत्र में दो हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं।

loksabha election banner

जिले में कुल 31 लाख 41 हजार 653 मतदाताओं में 16 लाख 46 हजार 23 पुरुष मतदाता, 14 लाख 95 हजार 460 महिला मतदाता और 170 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में कुल दो लाख 84 हजार 315 मतदाता हैं। जबकि, बेनीपट्टी में दो लाख 95 हजार 922, खजौली में दो लाख 98 हजार 592, बाबूबरही में तीन लाख पांच हजार 344, बिस्फी में तीन लाख 23 हजार 093, मधुबनी में तीन लाख 39 हजार 783, राजनगर-अजा में तीन लाख 25 हजार 422, झंझारपुर में तीन लाख 11 हजार 677, फुलपरास में तीन लाख 20 हजार 378 और लौकहा विधान सभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 37 हजार 127 मतदाता हैं।

-----------------

जिले में होंगे 87 चलंत मतदान केंद्र :

जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या चार हजार 616 है। इसमें तीन हजार 169 मूल मतदान केंद्र और एक हजार 447 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। मतदान केंद्रों में कुल 87 चलंत मतदान केंद्र भी शामिल हैं। चलंत मतदान केंद्रों में पांच मूल मतदान केंद्र और 82 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 110 मतदान केंद्र है। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में कुल 416 मतदान केंद्र है। जबकि, बेनीपट्टी में 440, खजौली में 433, बाबूबरही में 447, बिस्फी में 483, मधुबनी में 500, राजनगर-अजा में 461, झंझारपुर में 458, फुलपरास में 486 और लौकहा विधान सभा क्षेत्र में कुल 492 मतदान केंद्र हैं। जिले के कुल 31 लाख 41 हजार 653 मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के 45 हजार 389 मतदाता, 20-29 आयु वर्ग के सात लाख 44 हजार 017 मतदाता, 30-39 आयु वर्ग के सात लाख 57 हजार 558 मतदाता, 40-49 आयु वर्ग के पांच लाख 72 हजार 112 मतदाता, 50-59 आयु वर्ग के चार लाख 57 हजार 615 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग के तीन लाख 80 हजार 873 मतदाता, 70-79 आयु वर्ग के एक लाख 61 हजार 450 मतदाता और 80 से अधिक आयु वर्ग के 72 हजार 639 मतदाता शामिल हैं।

--------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.