मूल्य वृद्धि को लेकर उर्वरक विक्रेताओं ने लिया निर्णय
संवाद सूत्र कुमारखंड (मधेपुरा) उर्वरक के मूल्य वृद्धि को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मे

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : उर्वरक के मूल्य वृद्धि को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुमारखंड में प्रखंड खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ अध्यक्ष मनोज सिंह के अध्यक्षता में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मूल्य वृद्धि को लेकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा आवश्यक निर्णय लिया। मौके पर उर्वरक के मूल्य को लेकर मंथन किया गया। बैठक में कहा गया कि प्रशासन के माध्यम से दुकानदार के गोदाम तक 258 रुपये प्रति बैग यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा तो ग्राहकों को 266 रुपये प्रति बैग देने में विक्रेताओं को कोई आपत्ति नहीं होगी। खुदरा उर्वरक विक्रेता ने जिले के थोक उर्वरक विक्रेताओं के मनमानी के खिलाफ पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखने का निर्णय लिया। इस दौरान कहा गया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने वाले थोक उर्वरक विक्रेताओं के विपरित खुदरा दुकानदारों के विरूद्ध उच्चाधिकारी द्वारा कार्यवाई की जाती है। खुदरा उर्वरक विक्रेता मिटू चौधरी ने बताया की यूरिया का खुदरा निर्धारित मूल्य 266 है। लेकिन थोक विक्रेता 240 रुपए के बिल पर हस्ताक्षर करा कर खुदरा दुकानदारों को 270 प्रति बोर यूरिया उपलब्ध कराते हैं। इसमें पांच से लेकर 20 तक प्रति बोरा भाड़ा लगता है। गोदाम भाड़ा इसके अतिरिक्त है। ऐसे में 266 रुपये प्रति बैग यूरिया बेच पाना संभव नहीं है। उर्वरक कंपनियां खुदरा दुकानदारों के गोदामों तक यूरिया पहुंचाए साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित एमआरपी से कम मूल्य पर खुदरा दुकानदारों को उर्वरक उपलब्ध कराए। मौके पर सुनील कुमार, दिलीप साह, श्याम कुमार, सतीश कुमार, कृष्णकांत चौधरी, संजय कुमार चौरसिया, रंधीर कुमार, विनोद कुमार, मनोज सिन्हा, दीपक कुमार, मनीष कुमार, रीता देवी, रूपक कुमार, त्रिलोक चौधरी, निलांबर चौधरी, आरडी चौधरी, चंदन कुमार, अमित कुमार, शंभू चौधरी, इंद्रदेव भगत, अजय कुमार, मुकेश समेत एनी मौजूद थे।
Edited By Jagran