Move to Jagran APP

जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा

मधेपुरा। जिलेभर में 71 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी सरका

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 08:31 PM (IST)
जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा
जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा

मधेपुरा। जिलेभर में 71 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं दूसरी तरफ स्कूली छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली एवं मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की।

loksabha election banner

------------------------

गणतंत्र दिवस पर छात्रों में दिखा उत्साह:

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा): प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर एवं विधा मंदिर सहित अन्य जगहों पर गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस असर पर छात्रों ने देश भक्ति गीत, एकांकी, भाव नृत्य, भाषण, कविता सहित अन्य की प्रस्तुति दी। वहीं रियल मॉडर्न स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांध दिया।

------------------------

विभिन्न जगहों पर फहराया गया झंडा

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्र का 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।। इस अवसर पर प्रखंड एवं मनरेगा कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष अमित कुमार लाल, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनयकृष्ण प्रसाद, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुबोध यादव, राजस्व कचहरी परिसर एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीओ राम अवतार यादव, बीआरसी में बीईओ अशोक झा, कस्तूरबा विद्यालय में संचालक राजेश कुमार, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष योगेन्द्र राम, लोजद कार्यालय में अध्यक्ष रमण कुमार झा, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष मु. जैनूल आबदीन, राजद कार्यालय में अध्यक्ष अनंदी मंडल, जाप कार्यालय में अध्यक्ष मु. सहादत, लोजपा कार्यालय में अध्यक्ष कुमोद कुमार, मध्य विद्यालय पुरैनी में नीलाम्बर सहनी, मध्य विद्यालय कड़ामा में उप मुखिया बैकुंठ झा, मुंबई इन्टरनेशनल स्कूल मधैली में संस्थान के सचिव हाजी अब्दुस सत्तार, पुरैनी पब्लिक स्कूल में निदेशक आर्यण रस्तोगी, ग्राम पंचायत पुरैनी में मुखिया पवन कुमार केडिया, गणेशपुर में मुखिया मु. वाजिद, नरदह में मुखिया नीलम देवी, कुरसंडी में मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, सपरदह में मुखिया कंचन देवी, औराय में मुखिया बीबी सफीदन, बंशगोपाल में मुखिया ममता कुमारी, मकदमपुर में मुखिया अनीता देवी, दुर्गापुर में मुखिया प्रकाश चन्द्र यादव, ग्राम-कचहरी पुरैनी में सरपंच उमेश सहनी, गणेशपुर में सरपंच पप्पू मिस्त्री, नरदह में सरपंच श्यामा देवी, कुरसंडी में सरपंच राधेश्याम दास, सपरदह में सरपंच मु. निहाल, औराय में सरपंच बीबी मुश्तरी, बंशगोपाल में सरपंच कविता देवी, मकदमपुर में सरपंच हितलाल शर्मा, दुर्गापुर में सरपंच चितरंजन ठाकुर ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधुरी देवी को प्रशासनिक स्तर से सम्मानित किया गया।

--------------------------------

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कर लोगों ने दी सलामी

संवाद सूत्र,घैलाढ़ (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुमन देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर बीडीओ राघवेंद्र शर्मा, उपप्रमुख अमरेंद्र मंडल, दयानंद सिंह, तरुणदेव राम, कंचन देवी, इंद्रभूषण सिंह सहित अन्य मौजूद थे। वहीं श्री दुर्गा उच्च विद्यालय में एचएम अंगद कुमार, थाना में थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, परमानपुर ओपी में ओपीअध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, पशुपालन अस्पताल में डॉ. मनोज कुमार मंटू, पीएचसी में डॉ. ललन कुमार, जदयू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल, कांग्रेस कार्यालय में एसके सौरभ, भतरंधा परमानपुर पंचायत भवन में मुखिया किरण देवी, झिटकिया पंचायत भवन में मुखिया सोना देवी, रतनपुरा पंचायत भवन में मुखिया रामराघव राणा, भान टेकठी पंचायत भवन में मुखिया मनोज कुमार, बरदाहा में मुखिया उमेश कुमार, पालेश्वर झा उच्च विद्यालय में एचएम सुभाष चन्द्र, श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ में एचएम महेन्द्र राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ पथराहा में एचएम मनोज कुमार, मध्य विद्यालय पथरहा में एचएम अरुणा देवी सहित अन्य ने झंडोत्तोलन किया।

-----------------------

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सरिता कुमारी, बाल विकास कार्यालय में बीडीओ अमित कुमार, एमएमभी कॉलेज ग्वालपाड़ा में प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मधुराम उच्च विद्यालय में पृथ्वी चंद मंडल, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अरार ओपी में ओपी अध्यक्ष राजबली कुमार ने झंडोत्तोलन किया। वहीं आवासीय स्कूल किड्स गुरुकुल में प्राचार्य मिथुन मृणाल, नबप्रभात स्कूल में इंद्रदेव प्रसाद, सीताराम बाल विद्या निकेतन निदेशक दयाकांत दास, ग्वालपाड़ा पंचायत भवन में मुखिया मंजू देवी, टेमाभेला में मुखिया सुनील कुमार, रेशना पंचायत में मुखिया भोला दास, सुखासन में मुखिया रूबी कुमारी, बीरगाव चतरा में मुखिया जगदीश यादव, झिटकिया कलौतहा में मुखिया महेंद्र यादव, शाहपुर में मुखिया रीता सिंह, बीसबारी में मुखिया काजल देवी, पीरनगर में मुखिया निशा रानी, खोखशी में नीलू सिंह, सरौनी कला में मुखिया बेबी कुमारी, झलारी में मुखिया अर्चना देवी, टेमाभेला पंचायत के वार्ड 8 में आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका बबिता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।

----------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.