Move to Jagran APP

जिले में सीएए के विरोध में निकाली गई मानव श्रृंखला

मधेपुरा। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर के नेतृत्व में वामदल के कार्यकर्ताओं व

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 11:29 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 06:12 AM (IST)
जिले में सीएए के विरोध में निकाली गई मानव श्रृंखला
जिले में सीएए के विरोध में निकाली गई मानव श्रृंखला

मधेपुरा। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर के नेतृत्व में वामदल के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने शहर के विभिन्न जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश आर्थिक हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। विकास कार्यो से ध्यान भटकाने के लिए सरकार एनपीआर, एनआरसी व सीएए द्वारा आमलोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वहीं भाकपा जिलामंत्री विद्याधर मुखिया, भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास, माकपा राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव, माकपा जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, हम जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, किसान सभा के सचिव रमण कुमार, मु. शौकत अली, मु. राजाउत व मुस्तकीम सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे। मौके पर शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र ना. सिंह, मु. जहांगीर, ललन कुमार मंडल, दिलीप पटेल, कृत्यानंद रजक, मु. जमील, नवीन कुमार, वसीमउद्दीन ऊर्फ नन्हें, मु. सनाउल्लाह, जयप्रकाश यादव, सदानंद दास, माधोराम, अब्दूल कयूम, अताउर रहमान, इस्लाम, शिवकुमार अफताब, फैजान हसन, रजाउर रहमान, माकपा के श्यामानंद गिरि, विमल विद्रोही, राजदीप कुमार, संतोष मानव, विमल कुमार, चंद्रकिशोर यादव, रामस्वरूप, माले के सीताराम रजक, शाजदा खातून, सुमित्रा देवी, राजरकुमार ऋषिदेव, सावित्री देवी, बुधिया देवी, ललिया देवी, अमनदीप कुमार, हम के संतोष कुमार, शिवकुमार, अरविद ऋषिदेव, संजय यादव, प्रभाष कुमार, सुरेंद्र सरदा, राजकुमार, मंजू देवी, चंदन ऋषिदेव, अरविद ऋषिदेव, संजय सदा, मु. इरशाद सहित अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला में भाकपा कार्यकर्ता और कुछ राजद कार्यकर्ता भी शामिल हुए। मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री उमाकांत सिंह,पूर्व प्रमुख मुख्तार आलम,मुखिया अब्दुल अहद, पूर्व मुखिया सिकेदर अंसारी,पूर्व प्रमुख विकाशचंद्र यादव,रमण यादव,मु. सूरज, मु.मिरजान आलम, मु. सुलेमान, मोती सिंह, सचिदानंद शर्मा, अनिल पासवान, मु. चांद, गायत्री देवी, सबनम खातून, पूर्व मुखिया सिकंदर अंसारी, मोहम्मद निसार आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। वामपंथी दलों ने जताया विरोध

संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा): एनआरसी, एनआरपी व सीएए के विरोध में वामपंथी दलों की ओर से प्रखंड मुख्यालय में मानव श्रृंखला बनाई गई। सीपीआइ के अंचल मंत्री जगत नारायण शर्मा एवं सीपीआइएम के अंचल मंत्री कामेश्वर पासवान ने कहा कि जन विरोधी कानून को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर कमलेश्वरी साह, शिवेश मंडल, उमेश यादव, मनोज राम, ब्रह्मचारी पासवान, ओमकार मंडल, धरणीधर महाराज, रसिक मुखिया, नागो ऋषिदेव लालो मुखिया, अजीत शर्मा, रामबचन शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अमन शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, वकील पासवान, राजेंद्र मुखिया, गणेश राम, विजय राम, बालेश्वर पासवान, पुलकित ऋषिदेव, प्रतिमा देवी, बुलबुल राम, बेचन ऋषिदेव व हम पार्टी के देव नारायण देव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

------------------------------------

सीएए के विरोध में निकाली मानव श्रृंखला

संवाद सूत्र,बिहारीगंज(मधेपुरा): नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के विरोध में शनिवार को हथिऔंधा पंचायत के इस्लामिया चौक पर मानव कतार लगाया। इसके बाद रैली निकालकर नारेबाजी की गई। मौके पर मु.फिरोज रैन,इमामउद्दीन,हासिम रैन,मु.इसराइल मौलाना,अफसार मौलाना,मु. सुभान,मु.नसीम चांद,मु. महबूब,बीबी रसीदन,बीबी फरीदन, बीबी नाजो, बीबी आलम, बीबी मैरून, बीबी जैतून,तनवीर आलम,मु. शमीम,मु. एहसान,मु.जमाल, नूर आलम,निखिल झा,शैयद, रिजवान,सीपीआई नेता निखिल झा,सिकंदर मंडल,विभीषण राम,मु. फैयाज एवं अन्य शामिल थे।

----------------------------------

सीएए के खिलाफ एकजुटता का किया प्रदर्शन :

कुमारखंड(मधेपुरा):भाकपा माले सहित राजद, कांग्रेस,हम,रालोसपा,जाप,बामसेफ,माले एवं विभिन्न संगठनों के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोगों ने मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर सीएए,एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनायी। मौके पर पर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.वेदप्रकाश,संजय कुमार गांधी,सुनील कुमार,गुलशन खातून,देवनंदन यादव,अशोक यादव,बिपिन कुमार,मु.इलियास,हम के मनोज नेता,मुखिया खुर्शीद हयात,युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,बिपिन कुमार,रमेश कुमार रमण,माकपा के ललन कुमार,पन्नालाल यादव, चन्देश्वरी रजक,राजेन्द्र यादव, चन्देश्वरी दास,गजेन्द्र यादव,बिजली खातुन, कैलाश सिंह, बद्री ऋषिदेव,धीरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।

----------------------------

सीएए कानून वापस लेने की मांग

संवाद सूत्र,चामगढ़(मधेपुरा): एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधमा लखराज में मानव श्रृंखला निकाली गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की। मानव श्रृंखला के दौरान पवन कुमार,नवीन कुमार,शलैंद्र कुमार,जहांगीर,मु.मंजूर,डॉ.सऊद,नंदन कुमार सहित कई मौजूद थे

--------------------------

सीएए को वापस ले सरकार :

संवाद सूत्र,शंकरपुर(मधेपुरा): सीएए,एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ शंकरपुर बाजार में मानव श्रृंखला निकाली गई। इस दौरान सीएए वापस लेने की मांग की गई। मौके पर मेराज अहमद,इरफान आलम,मु.हासिम खान,मु.अयूब,मौलाना गुलाम रसूल,मु.याकूब,अब्दुल हमीद,मु.जाकिर,मु. कलीम सहित काफी संख्या लोग मोजूद थे।

-------------------------

विपक्षी दलों ने जताया विरोध :

संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा): पुरैनी-डुमरैल बस स्टैंड चौक,सपरदह एवं योगीराज में माकपा,भाकपा-माले,कांग्रेस,राजद,जाप एवं लोजद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर कानून के विरोध में मानव श्रृंखला निकाल विरोध जताया। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु.जैनुल आबदीन,रामजी यादव,लोजद के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह,जाप के प्रखंड अध्यक्ष मु.शहादत,माकपा के श्याम सुंदर यादव,अताऊर रहमान, मु.अब्बास राही,मु.शहाबुद्दीन सहित कई मौजूद थे।

----------------------------

मानव श्रृंखला बना जताया विरोध :

संवाद सूत्र,सिंहेश्वर(मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध एनएच 106 पर मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं इस कानून वापस लेने की मांग भी की गई। मानव श्रृंखला में सिंहेश्वर सहित आसपास के गांव के लोग शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.