Move to Jagran APP

कहीं सड़क तो कहीं खेल मैदान के लिए हुआ वोट बहिष्कार

लखीसराय । बुधवार को जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के दौरान लखीसराय बड़हिय

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 09:06 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 09:06 PM (IST)
कहीं सड़क तो कहीं खेल मैदान के लिए हुआ वोट बहिष्कार
कहीं सड़क तो कहीं खेल मैदान के लिए हुआ वोट बहिष्कार

लखीसराय । बुधवार को जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के दौरान लखीसराय, बड़हिया और हलसी प्रखंड क्षेत्र में सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति मतदाताओं में गहरी नाराजगी सामने आई। इस कारण लखीसराय प्रखंड अंतर्गत बालगुदर गांव में खेल मैदान पर संग्रहालय निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार किया। वहीं साबिकपुर पंचायत के गोविदबीघा गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविदबीघा स्थित बूथ संख्या 110 पर मतदान का बहिष्कार किया। हलसी प्रखंड के कैंदी पंचायत अंतर्गत पूर्वी गिद्धा बूथ संख्या 304 और 304 क पर पश्चिमी गिद्धा के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर मतदान प्रक्रिया से अलग रखा। पश्चिमी गिद्धा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव से मतदान केंद्र दूर कर दिया गया है। इस कारण मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। लखीसराय प्रखंड के बालगुदर गांव में वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ सहित पूरा प्रशासनिक महकमा गांव पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि बालगुदर उच्च विद्यालय के मैदान में संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। इससे खेल मैदान का नामोनिशान मिटा दिया गया है। डीएम ने ग्रामीणों को काफी समझाया कि संग्रहालय के बगल में ही सरकारी जमीन पर खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा लेकिन ग्रामीण डीएम की बात नही मानें और वोट बहिष्कार पर अड़े रहे। इस कारण उच्च विद्यालय बालगुदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 112, 113, 114 पर एक भी वोट नही पड़ा। इन तीनों बूथों पर मतदान कर्मी दिनभर मतदाता का इंतजार करते रहे। जबकि हाई स्कूल के ही एक बूथ 114 क पर एक महिला वोटर ने आकर मतदान किया। बाद इस बूथ पर एक भी मतदाता वोट डालने नहीं आए। इसके अलावे मध्य विद्यालय बालगुदर स्थित बूथ संख्या 115 एवं 115 क, मदरसा विद्यालय बालगुदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 116 और 116 क, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नीरपुर में बूथ संख्या 117 पर भी खेल मैदान पर संग्रहालय बनाए जाने के विरोध में स्थानीय मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। इसके अलावे साबिकपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविदबीघा बूथ नंबर 110 पर गोविदबीघा के मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नही का नारा लगाते हुए वोट का बहिष्कार किया। डीएम सहित सभी अधिकारी गोबिदबीघा गांव जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया लेकिन वे नहीं माने। उसी तरह बड़हिया प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के धीरादाढ़ गांव के मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग को लेकर बूथ संख्या 100 पर मतदान का बहिष्कार किया। इन सभी बूथों पर छह बजने के बाद मतदान कर्मी ईवीएम सील कर बज्रगृह में जमा कर दिए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.