Move to Jagran APP

प्रखंडों में आस्था के साथ मना महापर्व छठ

लखीसराय। मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाके में भी लोक आस्था का महापर्व छठ आस्था व श्रद्धा के साथ म

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 06:41 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 06:41 PM (IST)
प्रखंडों में आस्था के साथ मना महापर्व छठ
प्रखंडों में आस्था के साथ मना महापर्व छठ

लखीसराय। मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाके में भी लोक आस्था का महापर्व छठ आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। बुधवार को उदयाचल भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया गया। बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार : बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया। इससे पूर्व मंगलवार की शाम छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पण किया तथा उनकी अराधना की। छठ व्रतियों ने सूप में फल, नारियल तथा पकवान, ईख, सांचा, दीप सजाकर भगवान भाष्कर को समर्पित किया। तत्पश्चात परिजनों तथा मित्रों के बीच प्रसाद का वितरण किया। छठ व्रत को लेकर बड़हिया बड़ी पोखर,कालेज घाट, खाक चौक गंगा घाट, देवी ¨सह गंगा घाट, श्याम किशोरी ¨सह गंगा घाट, जैतपुर, खुटहा गंगा घाट आदि पर बड़ी संख्या में छठ व्रती तथा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी घाटों पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे। स्वयं सेवियों द्वारा घाटों पर निश्शुल्क चाय-पानी का वितरण किया गया। बड़हिया नगर के कॉलेज घाट तथा बड़ी पोखर पर वाच टावर से भीड़ पर नजर रखी जा रही थी। बड़हिया कॉलेज घाट तथा बड़ी पोखर पर बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर, एसआइ गोपाल ¨सह, एएसआई विकाश चन्द्र, कपिलदेव, टाइगर मोबाइल, जेई मो. इसराफिल, जेएसएस शशि कुमार आदि उपस्थित थे। पर्व के दौरान भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज ¨सह मंगलवार की रात अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे। बुधवार की सुबह मंत्री श्री ¨सह नगर स्थित बड़की पोखर पर पहुंच कर उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर छठ पर्व की शुभकामना दी एवं भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया। पर्व की समाप्ति के बाद मंत्री श्री ¨सह नगर पंचायत अध्यक्षा मंजू देवी के आवास पर जाकर छठ का प्रसाद ग्रहण किया। मंत्री के साथ जयनारायण ¨सह, रामप्रवेश कुमार, वार्ड आयुक्त अमित कुमार, दशरथ ¨सह, पंकज कुमार, विक्की कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, शंकर कुमार, रोशन कुमार, अमित कुमार, राघवेन्द्र कुमार आदि साथ थे। चानन प्रतिनिधि के अनुसार : बुधवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया। इस मौके पर चानन प्रखंड क्षेत्र के किऊल नदी, एलकेवी नहर, आहर, तालाब आदि में पवित्र स्नान कर छठ व्रतियों ने भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया। छठ पर्व को ले छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। कई छठ घाटों पर भगवान भाष्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी थी। इससे पूर्व मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अ‌र्घ्य अर्पित किया। प्रखंड के कुंदर, चुरामनबीघा, मननपुर बस्ती, बसुआचक, भलूई, मननपुर बाजार, संग्रामपुर, वंशीपुर, ¨सगारपुर, जानकीडीह बेलदरिया, धनबह आदि गांवों में छठ घाटों पर भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। चुरामनबीघा नवयुवक पूजा समिति के द्वारा घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बसुआचक, चुरामनबीघा, संग्रामपुर, जानकीडीह बेलदरिया, शिवडीह, कुराव आदि गांवों की छठ व्रती एलकेवी नहर छठ घाट में पानी का अभाव रहने के कारण पं¨पग सेट चलाकर अ‌र्घ्य अर्पित की। हलसी प्रतिनिधि के मुताबिक : हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार एवं बुधवार को भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य दिया गया। छठ पर्व के दौरान हलसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार क्षेत्र भ्रमण करते नजर आए। सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार : बुधवार को चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया। सूर्यगढ़ा प्रखंड के किऊल नदी स्थित बाजार घाट, पटेलपुर घाट, रूईया पटेलपुर घाट, कटेहर घाट, खेमतरणी स्थान घाट, निस्ता, रामपुर, ईमामनगर, माणिकपुर, कजरा, अरमा, पीरी बाजार, मेदनी चौकी आदि घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर की पूजा-आराधना की। जगह-जगह प्रतिमा भी स्थापित की गई थी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.