Move to Jagran APP

रेल आंदोलन : बेपटरी रहा ट्रेनों का परिचालन, यात्री रहे हलकान

जिले के बड़हिया में रेल आंदोलन के दूसरे दिन भी किऊल और मोकामा के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद रहा। जिला मुख्यालय स्थित लखीसराय किऊल सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक गए तो कुछ स्टेशन पर बैठकर ही घंटों ट्रेन का इंतजार में पसीना बहाया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 08:29 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 08:29 PM (IST)
रेल आंदोलन : बेपटरी रहा ट्रेनों का परिचालन, यात्री रहे हलकान
रेल आंदोलन : बेपटरी रहा ट्रेनों का परिचालन, यात्री रहे हलकान

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले के बड़हिया में रेल आंदोलन के दूसरे दिन भी किऊल और मोकामा के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद रहा। जिला मुख्यालय स्थित लखीसराय, किऊल सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक गए तो कुछ स्टेशन पर बैठकर ही घंटों ट्रेन का इंतजार में पसीना बहाया। उधर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया में रेलवे ट्रैक पर आंदोलनकारी लगातार जमे रहे। दानापुर रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा सोमवार को रेल आंदोलन को देखते हुए 11 बार बुलेटिन जारी की गई। आंदोलन के कारण लोकल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली 60 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया गया। 35 से अधिक ट्रेनों का रूट किऊल से गया और पटना से गया कि रास्ते किऊल किया गया। रेल आंदोलन के कारण ट्रेन परिचालन पूरी तरह बेपटरी रही। लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी कम रही लेकिन किउल स्टेशन पर दिनभर यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंतजार में रही। किउल-पटना के अलावा किऊल-जमालपुर, किऊल-झाझा की ओर जाने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ---

loksabha election banner

आंदोलन के कारण सोमवार को रद की गई महत्वपूर्ण ट्रेनें

2024 डाउन हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 3236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी 3021 डाउन हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 5047 डाउन कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 3030 डाउन हावड़ा-मोकामा पैसेंजर 3331 अप धनबाद-पटना एक्सप्रेस 3273 अप झाझा-पटना मेमू 3213 अप झाझा-पटना मेमू 8622 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3029 अप हावड़ा-मोकामा पैसेंजर 8183 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ---

किऊल से गया कि रास्ते चली महत्वपूर्ण ट्रेनें

2303 हावड़ा-नई दिल्ली 5658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 4004 नई दिल्ली-मालदा टाउन 2336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.