Move to Jagran APP

73वें गणतंत्र दिवस पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

संवाद सूत्र, किशनगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अल

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:11 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:11 PM (IST)
73वें गणतंत्र दिवस पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
73वें गणतंत्र दिवस पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

संवाद सूत्र, किशनगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अलावा विभिन्न जगहों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान हर ओर देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धूमधाम से 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया। वहीं वीर पुरुषों को अमर रहे का नारे लगाए गए। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख यासमीन यास ने झंडोत्तोलन किया। वहीं पंचायत सरकार भवन मंगुरा में मुखिया नाहेदा बेगम ने झंडोत्तोलन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक टप्पू में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. टीएन रजक ने झंडोत्तोलन किया। वहीं दिघलबैंक थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कोढोबारी थाना में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, गंधर्वडागा थाना में थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया। दिघलबैंक पंचायत में मुखिया पूनम देवी, दिघलबैंक सहकारिता पैक्स में अध्यक्ष मदन कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद एक मिठाइयां बांटकर बधाईयां दी गई। ठाकुरगंज में हर्षोल्लास के साथ लहराया गया तिरंगा

loksabha election banner

संसू, ठाकुरगंज : 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को नगर के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पर्व समिति ठाकुरगंज द्वारा निर्धारित समय सारणी के मुताबिक सूचीबद्ध नगर ठाकुरगंज के 36 विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास से तिरंगा लहराया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धनी लाल गणेश, प्रखंड संसाधन केंद्र एवं आइसीडीएस में बीडीओ सुमित कुमार ने तिरंगा फहराया। एसएसबी 19वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज में उप कमांडेंट रविकांत द्विवेदी, ई किसान भवन में बीएओ राजेश कुमार, राजकीय पशु चिकित्सालय में डा. प्रेमा कुमारी, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार झा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, मु. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री व इंटर कालेज में प्रभारी प्राचार्य, ताराचंद धानुका एकेडमी में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, ठाकुरगंज क्लब एवं नगर पंचायत कार्यालय में नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, सर्किल पुलिस कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थाना में थानाध्यक्ष मोहन कुमार, कुर्लिकोर्ट थाना में थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह, नेताजी सुभाष मार्केट में पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह और ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सऊद आलम ने राष्ट्रीय झंडा को फहराया और राष्ट्रगान के साथ सलामी दी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हए तिरंगे को दी गई सलामी

संसू, पहाड़कट्टा : पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पैक्स भवनों तथा निजी संस्थानों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। पहाड़कट्टा थाना परिसर में थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, पोठिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, चिचुआबाड़ी ओपी में ओपी प्रभारी बाबूलाल, छत्तरगाछ ओपी में ओपी प्रभारी सरोज कुमार, अर्राबाड़ी ओपी में ओपी प्रभारी परवेज आलम खां, प्लस टू उच्च विद्यालय आजाद नगर छत्तरगाछ में प्रभारी प्रधानाध्यापक मु. इम्तियाज अनवर, प्लस टू उच्च विधालय रतनपुर में प्रधानाध्यापक सिकंदर आजम, मवि रतनपुर में प्रधानाध्यापक मु. मोगीर हुसैन, कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में प्राचार्य विद्याभूषण झा, रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में प्रभारी चिकित्सक डा. जेसी पंडित, पंचायत भवन छत्तरगाछ प्रांगण में मुखिया मु. अबुल कासिम, कोल्था पंचायत भवन परिसर में मुखिया अब्दुल तवाब, बुढ़नई पंचायत भवन में मुखिया शबाना परवीन, पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष मु. जुल्फिकार अली, पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद इसराईल, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सपन कुमार सिंह, कांग्रेस कार्यालय में विधायक इजहारूल हुसैन व मास्टर एनामुल हक के अलावा विभिन्न स्कूल व मदरसा में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। इसी प्रकार सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सेविका सहायिका द्वारा झंडा फहराया गया।

-------- पोठिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर किया गया ध्वजारोहण

संसू, पोठिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के पोठिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ छाया कुमारी, पोठिया थाना में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. रंजन कुमार ने ध्वजारोहण किया। वहीं मनरेगा कार्यालय में पीओ ऋषि प्रकाश, बाल विकास विकास कार्यालय में जिन्नत यासमीन, बुधरा सरकार भवन में मुखिया रुकैया खातून ने तिरंगा झंडा लहराया। मौके पर थाना के सशस्त्र गार्ड ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस दौरान मुख्य रूप से सीओ निश्चल प्रेम, बीएओ सुमंत कुमार, बीएसओ समीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। इधर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन हुआ। जदयू कार्यालय में जलाल कादरी ने तिरंगा फहराया। इसके अलावा प्रखंड के सभी विद्यालयों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, बैंक सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में गणतंत्र दिवस का का पर्व शानदार ढंग से झंडोत्तोलन कर मनाया गया। कोरोनागाइड लाइन के साथ किया गया झंडोत्तोलन

संसू, बहादुरगंज : बहादुरगंज नगर पंचायत मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराने हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डा. राकेश कुमार गुप्ता की उपस्थित में प्रखंड प्रमुख निहाल प्रवेज ने झंडोत्तोलन किया। हल्का राजस्व कचहरी कार्यालय में अंचलाधिकारी अजय कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय में अंचल निरीक्षक अमर प्रसाद, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास की उपस्थित में नगर मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी, अवर निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्रार प्रफुल्ल कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी पदाधिकारी डा. निसार अहमद, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बहादुरगंज शाखा में शाखा प्रबंधक पवन गुप्ता ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिये। ग्रामीण कार्य विभाग के सवडीविजन कार्यालय में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, विभागीय कार्यपालक अभियंता संजय राय, सहायक अभियंता रंजीत कुमार व जिला के सातों प्रखंड के कनीय अभियंता व जय शंकर प्रसाद लाला की उपस्थित में सहायक अभियंता रामानुजन प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। उधर जदयू नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, भाजपा कार्यालय में भाजपा कला सांस्कृतिक मंच के प्रदेश सह संयोजक वरूण सिंह, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष हसन अंजुम उर्फ किग, सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र रहमानगंज में पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वहीं सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के साथ शिक्षण संस्थान व प्रतिष्ठान में झंडोत्तोलन किया गया। गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति गीतों के गुंजन से उमड़ा राष्ट्र प्रेम

संसू, गलगलिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लिए बलिदान हुए महान वीर सपूतों को याद कर 73वीं वर्ष पूरे जोश व जज्बे के साथ मनाया गया। चारों तरफ देश भक्ति गीतों के गुंजन से राष्ट्र प्रेम उमड़ पड़ा। गलगलिया थाना में थानाध्यक्ष नीरज कु निराला ने पुलिस कर्मियों के साथ झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान एसआई जंगली मंडल, पीएसआइ अजय कुमार, एएसआई राकेश मिश्रा, मेघनाथ चौधरी, रंजीत पासवान, श्यामरूप सिंह यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं भातगांव पंचायत भवन में मुखिया मीरा देवी, भातगांव ग्राम कचहरी में सरपंच निशा प्रवीण, उच्च विद्यालय गलगलिया में प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान के द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया गया। इसके अलावे महादलित टोला में शिक्षक अमर राय, गलगलिया बाजार में विकास घोष, एसबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस संसू, पौआखाली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को पौआखाली के विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया। प्रशासनिक संस्थाओं में पौआखाली थाना, जियापोखर थाना, सुखानी थाना सहित एसएसबी बीओपी सुखानी, कद्दूभिट्ठा आदि जगहों में झंडोत्तोलन किया गया। वहीं नगर पंचायत भवन, जिला परिषद डाकबंगला, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट आफिस तथा बाजार परिसर के साथ ही अन्य संस्थाओं में भी संस्था प्रधानों ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी।

---------

शहीदों को याद कर दी गई तिरंगे को सलामी

संसू, टेढ़ागाछ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में तिरंगा झंडा आन-बान-शान के साथ फहराया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख केसर राजा, बीआरसी कार्यालय टेढ़ागाछ में बीईओ शिला कुमारी, थाना टेढ़ागाछ में तरुण कुमार तरुणेश वहीं कृषि कार्यालय उदय शंकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देवेंद्र कुमार एवं सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन में आए लोगों ने शहीदों को याद किया और झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अजय चौधरी, थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश आदि लोग उपस्थित थे। इधर भारत नेपाल सीमा पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बारहवीं बटालियन के वीर जवानों द्वारा नेपाल एपीएफ सैनिकों को मिठाई भेंट किया गया और पैकटोला तथा फतेहपुर बीओपी में असिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.