किशनगंज। कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर गुंजरिया से एनजेपी तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद 15 नवंबर को ट्रायल के लिए लाइट रेल इंजन चलाया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद कटिहार - किशगनंज - एनजेपी रेलखंड पर विद्युत इंजन का परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन द्वारा ट्वीट कर परियोजना पूर्ण होने की जानकारी दी। वहीं नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण के पश्चात एनजेपी-किशनगंज-कटिहार और एनजेपी-मालदा रेलखंड पर 12 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित कुल 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विद्युत रेल इंजन के माध्यम से किया जाएगा। बताते चलें कि कटिहार-किशगनंज-एनजेपी रेलखंड पर कटिहार से गुंजरिया तक पूर्व में ही विद्युतीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।