Move to Jagran APP

पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में शहरवासियों ने बेबाकी से रखी अपनी राय

किशनगंज। पुलिस सप्ताह के मौके पर मनोरंजन क्लब परिसर में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 11:57 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:57 PM (IST)
पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में शहरवासियों ने बेबाकी से रखी अपनी राय
पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में शहरवासियों ने बेबाकी से रखी अपनी राय

किशनगंज। पुलिस सप्ताह के मौके पर मनोरंजन क्लब परिसर में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी कुमार आशीष ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उपस्थित शहरवासियों ने बेबाकी से शहर की समस्याओं की ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट किया।

loksabha election banner

समस्याओं को सुनकर जल्द निवारण का एसपी ने आश्वासन दिया। शहर की ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने यातायात प्रभारी श्याम किशोर यादव और टाउन थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थ कारोबारियों पर शिकंजा कसने की मांग की। आमजनों का कहना था कि शहर का युवा वर्ग स्मैक की लत का शिकार हो रहा है। जिस पर एसपी ने तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए मौके पर ही प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एसआइटी टीम के गठन का निर्देश दिया और इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की बात कही।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों पर भी थोड़ा नजर रखें। इस समस्या के निदान के लिए स्वयं भी जागरुक होना जरूरी है। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत स्थानीय लोगों ने कहा कि एसपी के सराहनीय प्रयास से पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा। इस मौके पर पर एसडीपीओ अनवर जावेद, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, मेजर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, श्याम किशोर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। छात्राओं को पुलिस ने पढ़ाया सशक्तीकरण का पाठ किशनगंज । पुलिस सप्ताह के मौके पर स्कूली छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को कानून की भी जानकारी दी गई।

एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला घाट में जागरुकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिला व पुरुष सभी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकार द्वारा भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की सहायता से पीड़ित और मजबूर महिलाओं की सहायता की जाती है। अशिक्षा और जागरुकता की कमी के कारण महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। महिलाओं को शिक्षित और जागरूक कर ही श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

इस दौरान छात्राओं को उनके अधिकार और कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस को देकर अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। छात्राओं को गुड टच और बैड टच की भी जानकारी दी गई। मौके पर एसआइ विजय कुमार, प्रशिक्षु एसआइ मासूम कुमारी, महिला सिपाही सह थाना मैनेजर सुषमा कुमारी, प्रधान शिक्षक फजलुर्रहमान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.