Move to Jagran APP

कोरोना प्रोटोकाल के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने झंडोत्तोलन किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:23 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:23 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कोरोना प्रोटोकाल के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, किशनगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने झंडोत्तोलन किया। कोविड संक्रमण को देखते हुए लोगों के लिए मुख्य समारोह स्थल से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला प्रशासन के सोशल मीडिया और फेसबुक पेज पर किया गया। जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश और एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किए। जिलाधिकारी ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों से अवगत कराएं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के प्रयास, टीकाकरण, कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर व्यवस्था, आक्सीजन सप्लाई प्लांट संचालन, कोविड मृतकों के 94 आश्रित को 4.5 लाख अनुदान भुगतान किया जा चुका है। सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय, स्मार्ट कक्षा संचालन, शिक्षक नियोजन, वासभूमि विहीन परिवार को भूमि उपलब्धता, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लाभुकों को अनुदान प्रदान करने, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वस्त्र वितरण, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण की योजनाओं, विद्युत, आइसीडीएस, मद्य निषेध और पथ निर्माण से संबंधित कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। साथ ही जिला में विधि व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण के लिए किए गए कार्य को बताए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित:: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस संगठन, स्वास्थ्य, मद्य निषेध, परिवहन कार्यालय द्वारा अनुसंशित लोगों को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किए। आयुष्मान भारत अंतर्गत टाप परफार्मिंग अस्पताल के रूप में एमजीएम मेडिकल कालेज को अप्रेशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। डा. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान किया गया। राकेश कुमार दास को गुड समेरिटन के रूप में सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

परेड में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्लाटून को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम स्थान पर महिला जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान पर बीएमपी (बीएसएपी) और तृतीय स्थान पर पुरुष जिला पुलिस बल रहे। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुति की गई। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी बैंड और बिगुल बजा कर सबका मन मोह लिया। मंच संचालन प्रो. सजल प्रसाद ने किया। टेउसा पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश और चकला पंचायत के घोड़ामारा अनुसूचित जाति बस्ती में पुलिस अधीक्षक डा. इनामुल हक मेंगनू की उपस्थिति में स्थानीय बुजुर्ग ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।

-----------------------

गणतंत्र दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक संवाद सहयोगी, (किशनगंज) : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहन किया गया। राष्ट्रीय गान और जिला एवं सत्र न्यायाधीश के संबोधन के बाद हमको है अभिमान देश का गायन की प्रस्तुति की गई। अर्ध विधिक स्वयं सेवकों द्वारा कई काउंटर लगाया गया। जिनमें 12 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दिए गए।

उन्होंने न्याय संदेश में कहा कि जब व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ में सुख प्राप्ति व दु:ख निर्वती के प्रयोजन तक सीमित होकर कार्य करते हैं। तब समाज में दुष्प्रभाव फैलता है। इसलिए विकास करने के क्रम में नैतिकता मानवता के गुणों का ह्रास नहीं होना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण पर प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान देने चाहिए। ज्ञान का संवर्धन सोधन भी किया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य रुप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ विवेक भारद्वाज सहित कई अन्य न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित थे। ------------------

एमजीएम कालेज में फहराया गया तिरंगा

संवाद सहयोगी, (किशनगंज) : एमजीएम मेडिकल कालेज में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर कालेज के कुलपति डा. सुदीप्तो बोस द्वारा तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान के साथ सभी ने तिरंगा को सलामी दी। इस दौरान कालेज के निर्देशक डा. दिलीप कुमार जायसवाल व ट्रस्ट के सदस्य सहित कालेज के कई डाक्टर्स व छात्र-छात्राएं मौजूद दिखें।

----------------- सरकारी संस्थान व राजनीतिक दल के सदस्यों ने किया झंडोत्तोलन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर परिषद में झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद उपाध्यक्ष आची देवी जैन सहित पार्षदगण मौजूद थे। इधर जदयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाश्मी, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू महिला अध्यक्ष जानकी सिन्हा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष रेशमी राय, जदयू महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास सहित अन्य लोग मौजूद थे। रेडक्रास कार्यालय में डीएम एवं एसपी सहित रेडक्रास के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन कर सलामी दी गई। बालाजी स्कूल में बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी ने स्कूल प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। रोलबाग चौक पर वार्ड पार्षद दिपाली सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जहां स्थानीय लोगों के साथ ही बच्चों मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.